Advertisement

बिग बॉस: विग लगाते हैं पारस छाबड़ा? दोस्त ने किया गंजा होने का खुलासा

बिग बॉस में लड़ाई के दौरान कंटेस्टेंट एक-दूसरे को कई बार व्यक्तिगत कमेंट भी करते हैं. पारस से लड़ाई के बाद असीम ने उन्हें गंजा कहा था और सभी घरवालों से पारस को यही कहने के लिए कहा था.

पारस छाबड़ा पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है इसलिए शो टीआरपी की लिस्ट में भी ऊपर चढ़ गया है. बिग बॉस कंटेस्टेंट के बीच रोजाना नई चीजें देखने को मिलती हैं. जहां एक तरफ कंटेस्टेंट के बीच प्यार दिखता है तो वहीं दूसरी तरफ लड़ाई भी होती है.

Advertisement

बिग बॉस में लड़ाई के दौरान कंटेस्टेंट एक-दूसरे को कई बार व्यक्तिगत कमेंट भी करते हैं. पारस से लड़ाई के बाद असीम ने उन्हें गंजा कहा था और सभी घरवालों से पारस को यही कहने के लिए कहा था. इसके बाद बिग बॉस फैन क्लब से एक वीडियो सामने आई थी जिसमें पारस अपनी विग संभालते नजर आए थे. ये एक टास्क के दौरान की क्लिप थी, जिसमें पारस की विग हिल जाती है और वह अपने दूसरे हाथ से विग संभालते हैं.

क्या बोले पारस के दोस्त?

अब पारस छाबड़ा के दोस्त देव बनर्जी ने भी पारस के गंजेपन का खुलासा किया है. देव ने कहा कि पारस ने मुझसे कहा था कि उनके बाल झड़ रहे हैं. स्पॉट बॉय से बात करते हुए देव ने कहा कि पारस के बाल साइड से नहीं बल्कि बीच में झड़ रहे थे. इसलिए मुझे लगता है कि वह बीच में से ही गंजे हुए होंगे. देव ने कहा कि इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है अगर वह विग पहनते हैं तो.

Advertisement

देव ने कहा, पारस गंजा हो रहा था जब हम दोस्त थे. हम जब इस बारे में बात कर रहे थे तो पारस ने कहा था कि वह विग पहनने के बारे में सोच रहे हैं. इसलिए मुझे कोई हैरानी नहीं होती अगर वह विग पहनते हैं तो.

देव से जब पूछा गया कि पारस ने उनके सामने विग खरीदी थी? देव ने कहा, ये मेरे सामने नहीं हुआ. मुझे उनके गंजेपन का भी अंदाजा नहीं है. देव ने कहा कि वह पहले गंजे हो रहे थे तो अब तो ज्यादा ही उनके बाल गिरे होंगे.

बिग बॉस में पारस छाबड़ा के गेम में पूरा बदलाव हो गया है. पारस अब सिद्धार्थ शुक्ला की टीम में शामिल हो गए हैं जबकि पहले उन्होंने अपनी अलग टीम बनाई हुई थी. दूसरी टीम असीम रियाज की नजर आ रही है, जिसमें हिंदुस्तानी भाउ शामिल हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement