Advertisement

बिग बॉस नहीं देख रही हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी, जानिए क्या है वजह?

आकांक्षा ने बताया कि अब उन्होंने शो देखना बंद कर दिया है. आकांक्षा का कहना है कि वह पारस के स्टाइल और लुक को देखने के लिए शो देखती थीं और अब नहीं देख रही हैं.

पारस छाबड़ा-आकांक्षा पुरी पारस छाबड़ा-आकांक्षा पुरी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

बिग बॉस में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती को खूब चर्चा हो रही है. दोनों कंटेस्टेंट शो में अक्सर एक-दूसरे का पक्ष लेते नजर आते हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान ने दोनों की दोस्ती का जिक्र करते हुए पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी का जिक्र किया था. सलमान खान ने बताया था कि पारस छाबड़ा के लिए कपड़े से लेकर परफ्यूम तक उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा  भेजती हैं.

Advertisement

पारस ने इस दौरान बताया था कि वह आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते थे, लेकिन वह ही इसके लिए तैयार नहीं थी. टेली चक्कर के साथ इंटरव्यू में आकांक्षा ने बताया कि अब उन्होंने शो देखना बंद कर दिया है. आकांक्षा ने कहा, 'काश ये बिग बॉस थोड़ा पहले ही हो जाता. मुझे नहीं पता उस एपिसोड के बाद मैंने कब शो देखा था और कब ट्विटर यूज किया था. मैं शो इसलिए देखती थी कि पारस शो में कैसा दिख रहा है या उनके स्टाइल में कोई बदलाव की जरूरत है. तो अब सीधी बात है कि मैं शो नहीं देख रही हूं.'

Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें

Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्ट‍ि

इससे पहले खबर आई थी कि आकांक्षा पुरी पारस छाबड़ा से ब्रेकअप करना चहती हैं और वह इसके लिए बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी. आकांक्षा ने दूसरी तरफ घर में एंट्री को लेकर कोई इच्छा जाहिर नहीं की है. 'आकांक्षा पुरी ने इन खबरों को अफवाह बताया है. इसके साथ आकांक्षा ने कहा कि घर में एंट्री करने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. '

Advertisement

दरअसल पारस छाबड़ा ने सलमान खान को कहा था कि आकांक्षा उनके लिए जो भी कर रही हैं वह उन्हें पैसे दे देंगे. पारस का ये जवाब सुनकर सलमान खान को बहुत बुरा लगा था और उन्होंने पारस को इसके लिए बीच में ही टोका था. आकांक्षा भी पारस का ये जवाब सुनकर काफी परेशान हो गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement