Advertisement

Bigg Boss OTT: तलाक के बाद कितना टूट गए थे राकेश, शमिता शेट्टी को बताया दिल का हाल

गार्डन एरिया में राकेश बापट, शमिता शेट्टी को बताते नजर आते हैं कि बचपन से लेकर बड़े होने तक उन्होंने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. इसके साथ ही राकेश ने रिद्धि डोगरा संग तलाक और पिता के निधन को लेकर भी बात की.

राकेश बापट राकेश बापट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • राकेश बापट ने की तलाक पर खुलकर बात
  • शमिता ने की पर्सनल लाइफ पर बात
  • दोनों का बना है शो में कनेक्शन

टीवी के सबसे पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' में राकेश बापट और शमिता शेट्टी एक कनेक्शन बनाकर खेल रहे हैं. हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते नजर आए. दोनों का शो में काफी मजबूत बॉन्ड नजर आ रहा है, लेकिन किसी बात पर दोनों की बहस भी काफी जबरदस्त देखने को मिलती रही है. 

Advertisement

राकेश ने बयां किया दर्द
गार्डन एरिया में राकेश बापट, शमिता शेट्टी को बताते नजर आते हैं कि बचपन से लेकर बड़े होने तक उन्होंने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. इसके साथ ही राकेश ने रिद्धि डोगरा संग तलाक और पिता के निधन को लेकर भी बात की. उनका कहना था कि दोनों ही चीजों से वह काफी प्रभावित हुए थे और पूरी तरह टूट चुके थे. राकेश कहते हैं कि दो हफ्तों तक वह पूरी-पूरी रात सो नहीं पाए. उन्हें एन्जाइटी इशू हैं. उनकी बहन और मां, दोनों ही उनके लिए काफी चिंतित हो गए थे. राकेश कहते हैं कि मैं पूरी तरह टूटने की कगार पर था. 

शो में शमिता शेट्टी और राकेश बापट का बॉन्ड काफी अच्छा नजर आ रहा है. हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में राकेश, शमिता के किस करके उठाते नजर आए थे. हाल ही में निशांत भट्ट संग हुए घमासान में राकेश एक्ट्रेस को समझाते भी नजर आए थे. 

Advertisement

राकेश कहते नजर आए थे, कि एक कनेक्शन बनना शुरू हुआ हमारा. आज अभी इस लेवल पर पहुंचा है कनेक्शन हमारा कि एक मैच्योरिटी के साथ हम चीजों को देखते हैं. एक समझदारी है एक-दूसरे की तरफ. एक सेंस ऑफ बिलॉन्गिंग जिसे कहते हैं, वह शायद तुम्हारे साथ हो रहा है मेरा. मालूम हो कि इस शो को करण जौहर होस्ट करते नजर आ रहे हैं, लेकिन छह हफ्तों के बाद इसे सलमान खान टेकओवर करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement