Advertisement

बिग बॉस में नहीं थमी खाने पर जंग, साथ‍ियों के ताने सुनकर रश्मि देसाई हुईं भावुक

बिग बॉस में अब रश्मि का हौसला टूट रहा है. रश्मि देसाई घर में खाने को बढ़ते तनाव से परेशान हो गई है. चैनल ने हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया है, इसमें रश्मि घर की कंटेस्टेंट देवोलीना से बात करते हुए भावुक हो जाती हैं.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

बिग बॉस 13 में आपसी मतभेद का सिलसिला जारी है. बिग बॉस में कंटेस्टेंट के बीच खाने को लेकर बहुत नाराजगी है. बिग बॉस कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच खाने को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था. रश्मि देसाई घर में खुद को एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में बताती आई हैं.

बिग बॉस में अब रश्मि का हौसला टूट रहा है. रश्मि देसाई घर में खाने को बढ़ते तनाव से परेशान हो गई है. चैनल ने हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया है, इसमें रश्मि घर की कंटेस्टेंट देवोलीना से बात करते हुए भावुक हो जाती हैं. दरअसल अबु मलिक रश्मि के खाने पर कमेंट पास करते हैं, रश्मि नाखुश हो जाती हैं. देवोलीना से इस पर चर्चा करते हुए उनकी आंख से आंसू आ जाते हैं.

Advertisement

बिग बॉस रश्मि देसाई और आरती सिंह भी एक दूसरे से परेशान हैं. रश्मि नाराजगी खत्म करने के लिए आरती से बात करती हैं. रश्मि कहती हैं कि आपसे (आरती सिंह) मुझे विश्वास को लेकर थोड़ी परेशानी है. इसका जवाब में आरती कहती हैं, मैं इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकती.

पिछले एपिसोड में रश्मि यही बात शहनाज गिल से कहती हैं कि उन्हें आरती सिंह पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है. शुरुआत में आरती और रश्मि के बीच अच्छे रिश्ते थे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के संबंध खराब होते जाते हैं. हाल ही में देवोलीना घर की पहली क्वीन बनी हैं और वह इसे खूब एन्जॉय कर रही हैं. वह घर के सभी काम से मुक्त हो गई हैं और अलग बाथरूम भी इस्तेमाल कर रही हैं.

देवोलीना को पसंद नहीं कर रहे लोग?

Advertisement

यूजर्स को देवोलीना का क्वीन बनना पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं. लोगों को देवोलीना से ज्यादा दलजीत इसके लिए सूटेबल हैं. एक यूजर ने लिखा- दलजीत देवोलीना से हजार टाइम बेहतर हैं. चालाक देवोलीना.

एक ने लिखा- आपको अंदाजा है कि दलजीत कौर कितनी स्ट्रॉन्ग हैं. दलजीत कौर को शो की क्वीन बनना चाहिए था. देवोलीना को नहीं. एक ने लिखा- रश्मि भी जल्द ही देवोलीना से दोस्ती खत्म कर लेगी. देवोलीना जब क्वीन बनी तो उन्हें सिद्धार्थ और आरती ने गले लगाया. दोनों ही रश्मि को पसंद नहीं करते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement