Advertisement

Bigg boss: सलमान खान की क्लास में होमोसेक्सुएलिटी का पाठ

बिग बॉस 11 में सलमान ने वीकेंड का वार एपिसोड में ज्योति कुमारी को समझाए होमोसेक्शुएलिटी के मायने.

Bigg boss11 Bigg boss11
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

बिग बॉस 11 का बीते वीकेंड वार एपिसोड में सलमान ने अपनी क्लास में फैन्स को खूब एंटरटेन किया. इस एपिसोड में सलमान पहले कुत्तों से माफी मांगने को लेकर खबरों में छाए रहे तो अब कंटेस्टेंट को सेक्स एजुकेशन देने को लेकर चर्चा में हैं

BIGG BOSS 11: मनु पंजाबी और सरगुन मेहता की होगी शो में एंट्री

शो में पहले ही वि‍कास गुप्ता की सेक्शुएलिटी को लेकर लगातार बाकी घरवालों द्वारा मजाक बनाए जाने जैसी चीजें देखने को मिलीं हैं. इसी बाबत जब वीकेंड के वार में फिर बाते होने लगी तो शो की कंटेस्टेंट ज्योति कुमार ने सलमान से होमोसेक्शुएलिटी पर एक सवाल किया. उन्होंने पूछा कि कैसे होमोसेक्सुअल लोगों का परिवार हो सकता है और वो कैसे अपने वंश को आगे बढ़ा सकते हैं. सलमान ने ज्योति को इसके जवाब में कहा, सेम जेंडर के इंसान जब सेम जेंडर में इंट्रस्टिड होते हैं तो उन्हे होमोसेक्सुअल कहा जाता है. सलमान ने ज्योति को हेट्रोसेक्सुअल, बाइइसेक्सुअल और ट्राइसेक्सुअल के बारे में भी बताया.

Advertisement

BIGG BOSS 11: स्मोकिंग रूम में सब्यसाची और लव ने किया किस?

सलमान ने ज्योति से कहा कि होमोसेक्सुअल लोग बच्चे गोद ले सकते हैं और ऐसे अपना परिवार बना सकते हैं. सलमान की इस क्लास के बाद उम्मीद है ज्योति को सेक्स एजुकेशन से संबंधि‍त इन बातों के बारे में जानकारी मिल गई होगी.

Bigg Boss 11: हर हफ्ते 8 लाख मिल रहे हैं हिना को, जानें शिल्पा और विकास की फीस

सलमान ने अपनी इस वीकेंड क्लास में उन सदस्यों के भी मुंह बंद कर दिए जो विकासा गुप्ता को उनकी सेक्शुएलिटी को लेकर लगातार मजाक उड़ा रहे थे. इनमें शि‍ल्पा शि‍ंदे और अर्शी खान का नाम टॉप पर था. विकास ने इस बात जिक्र भी किया कि इस सदस्य उन्हें मेंटल टॉर्चर कर रहे हैं. बिग बॉस के घर विकास गुप्ता को लेकर बाकी सदस्यों के इस रवैये का देखते हुए विकास गुप्ता के भाई ने कहा कि उनकी मां को कई दिनों से विकास की ये हालते देखते हुए पैनिक अटैक आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां का कहना है कि इस तरह किसी को भी उनके जेंडर को लेकर कोई टिप्पणी करने का अधि‍कार नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement