Advertisement

फिर मचा सलमान खान के शो पर हंगामा, ट्व‍िटर पर ट्रेंड हो रहा #banbigboss

ट्विटर पर #BanBigBoss ट्रेंड कर रहा है. लोग बिग बॉस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. यहां यूजर्स केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शो पर बैन लगाने के लिए कह रहे हैं. ये कोई पहली बार नहीं है जब बिग बॉस का विरोध हो रहा है. इससे पहले शुक्रवार को #जेहादफैलाताबिगबॉस ट्रेंड कर रहा था. 

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

बिग बॉस शुरू होने के साथ ही विवादों में घिर गया है. बिग बॉस के फैंस हर बार की तरह इस बार भी शो को खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन विरोधी इसका खुलकर विरोध भी कर रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोग बिग बॉस एक बार फिर विरोध कर रहे हैं.

ट्विटर पर #BanBigBoss ट्रेंड कर रहा है. लोग बिग बॉस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. यहां यूजर्स केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शो पर बैन लगाने के लिए कह रहे हैं. ये कोई पहली बार नहीं है जब बिग बॉस का विरोध हो रहा है. इससे पहले शुक्रवार को #जेहादफैलाताबिगबॉस ट्रेंड कर रहा था.

Advertisement

दरअसल लोग बिग बॉस के टास्क और रूल को लेकर नाराज हैं. बिग बॉस में इस बार BFF (बेड फ्रेंड्स फॉरएवर) को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसमें कंटेस्टें को दूसरे कंटेस्टेंट के साथ बेड शेयर करना था. रूल के हिसाब से घर के कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को असीम रियाज के साथ बेड शेयर करना था. दर्शक इसका खूब विरोध कर रहे थे. उनका कहना था इसके सहारे बिग बॉस लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है.

क्या विवाद की वजह?

विवाद के बाद बिग बॉस ने मंगलवार को शो नियम में भी बदलाव किया है. अब BFF ऑप्शन हटा लिया गया है. मतलब अब कोई भी कंटेस्टेंट किसी के भी साथ बेड शेयर कर सकता है. इसमें कोई रोक-टोक नहीं है. विवाद के बाद कई लोग सलमान को Unfollow करने का भी स्क्रीन शॉट डाल रहे हैं.

Advertisement

विवाद बिग बॉस के पहले एपिसोड का टास्क है. इस टास्क में घर वालों को अपने लिए राशन इकट्ठा करना था. राशन इकट्ठा करने के लिए कोई भी कंटेस्टेंट हाथ का इस्तेमाल नहीं कर सकता था. टास्क में माउथ टू माउथ राशन पास करके इकट्ठा करना था. जैसे ही ये प्रोमो और बाद में शो सामने आया, सोशल मीड‍िया पर जमकर हंगामा हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement