Advertisement

स्टार बनने के लिए तैयार 'बिग बॉस' विनर मनवीर

बिग बॉस जीतने के बाद मनवीर बॉलीवुड के सपने भी देख रहे हैं. चर्चा है कि खुद सलमान खान उनको चांस देंगे...

मनवीर गुर्जर मनवीर गुर्जर
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

'बिग बॉस सीजन 10' के विनर मनवीर गुर्जर अब फिल्मों में काम करने के लिए उत्साहित हैं. आजतक की टीम से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया.

शादीशुदा हैं बिग बॉस के विनर मनवीर? वायरल हो रहा है शादी का वीडियो...

3 महीने बिग बॉस के घर में रहने के बाद नोएडा निवासी मनवीर गूर्जर की काफी धूमधाम से घर वापसी हुई. एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक आम आदमी के इस जश्न की जीत की तस्वीर साफ देखी जा सकती थी.

Advertisement

जानें कैसे हैं बिग बॉस 10 जीतने वाले मनवीर गुर्जर

मनवीर ने बताया कि मैंने सोचा नहीं था कि मेरे भाई लोग इस कदर मेरा स्वागत करेंगे. बिग बॉस में जाने से पहले मैंने कहा था कि धूआं निकालकर और लट्ठ गाड़ कर आऊंगा. धूआं मैंने निकाल दिया लट्ठ मेरे भाई लोग गाड़ रहे हैं.

जाहिर है अपने समर्थकों का इतना जबरदस्त रिस्पांस देख कर मनवीर भी खासे उत्साहित हैं. उन्होंने आगे बताया कि बिग बॉस ने मेरी लाइफ बदल दी. मैं क्या था और क्या हो गया हूं, आगे क्या करूंगा कुछ सोचा नहीं है. बड़ा पर्दे पर अगर इसी तरह का प्लेटफॉर्म मिलेगा तो सोचूंगा नहीं बस घुस जाऊंगा.

घर लौटे 'बिग बॉस' के विनर मनवीर

बिग बॉस के 3 महीने के सफर में मनवीर ने मनु और मोना जैसे अच्छे दोस्त भी बनाएं. मनवीर ने बताया कि एम 3 मेरे लिए हमेशा खास रहेंगे. एक नोएडा, एक जयपुर और एक बिहार, मैं कोशिश करूंगा की हम संपर्क में रहें और साल में एक बार जरूर मिले.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement