Advertisement

कैप्टेंसी के लिए अर्शी खान और शिल्पा शिंदे में जंग, सस्पेंस बरकरार

अब है बिग बॉस में अगला कैप्टन चुनने की बारी. नए कैप्टन के लिए दो दावेदारों को चुना जाना है. अर्शी खान और शिल्पा शिंदे के बीच कैप्टेनसी को लेकर जंग हो रही है.

शिल्पा शिंदे और अर्शी खान शिल्पा शिंदे और अर्शी खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

बिग बॉस में काफी मजेदार रहे लग्जरी बजट टास्क के बाद अब बारी है घर का अगला कैप्टन चुनने की. नए कैप्टन के लिए दो दावेदारों को चुना जाना है. अर्शी खान और शिल्पा शिंदे के बीच कैप्टेनसी को लेकर जंग हो रही है.

दरअसल, अर्शी को बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क के लिए संचालक पुनीश और लग्जरी बजट टास्क की विजेता टीम में से किन्हीं दो लोगों को चुनने को कहते हैं. इन सभी लोगों की आपसी सहमति से अर्शी को नाम तय करने हैं. मौजूदा कैप्टन अर्शी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो पुनीश को दावेदार नहीं बनाएगी.

Advertisement

बिग बॉस के घर में पीठ पीछे पुनीश-अर्शी ने की चुगली, जमकर रोईं हिना

ऐसे में अब अर्शी को विकास, शिल्पा शिंदे, लव त्यागी और खुद में से दो लोगों का चयन करना है. लव, शिल्पा और अर्शी खुद कैप्टन बनना चाहते हैं. लेकिन विकास शिल्पा को कैप्टन बनवाना चाहते हैं. इसी को लेकर अब घर में नई जंग शुरू हो गई है.

पिछले कई हफ्तों से कैप्टेंसी में दिलचस्पी ना दिखाने वाली शिल्पा शिंदे इस बार कैप्टन बनना चाहती हैं. लेकिन अर्शी उन्हें कैप्टन बनाने के सख्त खिलाफ हैं. उन्हें लगता है कि शिल्पा को इम्यूनिटी की कोई जरूरत नहीं है. वहीं लव का मानना है कि वे इस हफ्ते घर से बाहर हो सकते हैं इसलिए एक बार कैप्टन बनना चाहते हैं.

बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी

Advertisement

अर्शी और शिल्पा इस बहस को खत्म करने के लिए विकास को कैप्टन बनाने को कहते हैं. लेकिन विकास को कैप्टन नहीं बनना है. शुक्रवार को ऑनएयर होने वाले इस एपिसोड का प्रोमो बेहद मजेदार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि नए कैप्टन की जिम्मेदारी किसे मिलेगी.

पिछले हफ्ते घर में आए सेलेब्रिटीज ने शिल्पा को कहा था कि वह कैप्टेनसी के लिए लड़े. होस्ट सलमान खान ने भी उन्हें कैप्टेनसी को गंभीरता से लेने को कहा था. शायद यही वजह है कि इस बार शिल्पा कैप्टेन बनने के लिए अड़ी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement