Advertisement

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हो रहा बिग बॉस, गूगल पर हिना सबसे आगे

बिग बॉस 11 का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है गेम बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. सबसे मजेदार गूगल सर्च के रिजल्ट हैं. गूगल पर बिग बॉस सर्च करने वाली टॉप पांच कंट्रीज की लिस्ट में भारत नहीं है. वहीं बिग बॉस की सबसे बड़ी दावेदार समझी जा रही शि‍ल्पा भी सर्च में नबंर वन नहीं हैं.

हिना खान हिना खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

बिग बॉस 11 का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है गेम बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. सबसे मजेदार गूगल सर्च के रिजल्ट हैं. गूगल पर बिग बॉस सर्च करने वाली टॉप पांच कंट्रीज की लिस्ट में भारत नहीं है. वहीं बिग बॉस की सबसे बड़ी दावेदार समझी जा रही शि‍ल्पा भी सर्च में नबंर वन नहीं हैं.

बिग बॉस का जलवा भारत से बाहर भी है. गूगल पर इसके बारे में दिलचस्पी दिख रही है. सीजन 11 को 33 देशों में देखा जा रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान है. नेपाल दूसरे देश पर है. टॉप 10 की लिस्ट में भारत 9वें स्थान पर है. 33 देशों की इस लिस्ट आख़िरी स्थान पर जापान है जहां बिग बॉस के प्रशंसक मौजूद हैं.गूगल पर सर्च का ये ट्रेंड पिछले 12 महीनों का है. 

Advertisement

लव-पुनीश ने भी मान लिया, इस कंटेस्टेंट को मिलेगा बिग बॉस का ताज

पाकिस्तान में कहां सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है बिग बॉस

पाकिस्तान में बिग बॉस शो को 6 जगहों पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है जिसमें बलूचिस्तान, सिंध, पंजाब के अलावा इस्लामाबाद और आजाद जम्मू-कश्मीर का कुछ हिस्सा भी है.

BIGG BOSS: टास्क में लव-पुनीश ने हिना खान को घेरा, रो पड़ीं

इसी के साथ गूगल का एक और सर्च काफी मजेदार है. लाइव वोटिंग में जिस तरह से शिल्पा शिंदे के फैंस ने उनका सपोर्ट किया उसे देखकर ऐसा लगा है कि वो ही शो की विनर बनेंगी. लेकिन अगर हम गूगल सर्च की बात करें तो हिना खान ने शिल्पा को काफी पीछे छोड़ दिया है. वो शो कि कई महीने से गूगल सर्च में दूसरे कंटेस्टेंट के मुकाबले टॉप पर बनी हुई हैं.

Advertisement

इस मामले में शिल्पा शिंदे को दूसरा स्थान मिला है. इसके बाद विकास गुप्ता हैं. गूगल के सर्च रिपोर्ट के हिसाब से देखा जाए तो विनर का खिताब हिना खान के नाम हो सकता है. फिलहाल तो इन तीनों की किस्मत लाइव वोटिंग के बैलेट बॉक्स में बंद है जिसका खुलासा इस वीकेंड होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement