
बिग बॉस में रोजाना नया बदलाव देखने को मिल रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती हर बार घर में देखने को मिलती है, लेकिन अभी दोनों में कुछ नाराजगी चल रही है. खैर, ये सब तो ठीक है लेकिन इस अभी घर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें घरवालों की मस्ती साफ दिख रही है.
अभी दर्शकों की पसंदीदा सदस्य शहनाज गिल की माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई के साथ लड़ाई देखने को मिलेगी. शहनाज गिल की लड़ाई घर में बर्तनों की सफाई को लेकर देखने को मिलेगी. घर के बर्तन की सफाई की ड्यूटी माहिरा की है तो इसलिए शहनाज उन्हें करने के लिए कहती हैं. शहनाज की इस बात से माहिरा नाराज हो जाती हैं. माहिरा कहती हैं कि वह इसे कर देंगी, लेकिन इसके लिए उनपर कोई दबाव नहीं बनाया जाए.
माहिरा के पक्ष में रश्मि देसाई भी आ जाती हैं और पारस छाबड़ा तो शहनाज पर कुछ ज्यादा ही गरम हो जाते हैं. पारस, शहनाज से कहते हैं, 'मैं तेरे बाप का नौकर नहीं हूं.' पारस को गुस्सा होता देख माहिरा भी इस बात को दोहराती हैं. शहनाज की लड़ाई ज्यादा होता देख सिद्धार्थ शुक्ला बीच में आते हैं और शहनाज को चुप कराने का प्रयास करते हैं.
इसके अलावा घर में हर्ष लिंबाचिया भी एंट्री करते हैं. हर्ष घरवालों को कॉमेडी की ट्रेनिंग देते हैं क्योंकि ये घर में स्पेशली होने वाली है. सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर घर में काफी कॉमेडी की जाती है. इसके अलावा सिद्धार्थ के साथ शहनाज गिल का नाम भी लिया जाता है. अब एक नए तरीके से घर में बदलाव देखने को मिल रहा है क्योंकि घर में लड़ाईयों से परे अब काफी शांति देखने को मिल रही है.