Advertisement

बिग बॉस में आया ट्विस्ट, घर से बेघर होंगे दो लोग, कंटेस्टेंट्स भी लेंगे फैसले में हिस्सा

पिछले दो हफ्तों के एव‍िक्शन में सारा गुरपाल और शहजाद देओल घर से बाहर हुए थे. वहीं तीसरे हफ्ते कोई एव‍िक्शन नहीं हुआ, पर अब शो के चौथे हफ्ते में दो लोग घर से बेघर होते नजर आएंगे.

ब‍िग बॉस 14 (रेड जोन कंटेस्टेंट्स) ब‍िग बॉस 14 (रेड जोन कंटेस्टेंट्स)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

बिग बॉस 14 में बहुत जल्द सीन फिर पलटने वाला है. इस सोमवार शो में ट्व‍िस्ट देखने को मिलेगा वो भी डबल एव‍िक्शन के तौर पर. पिछले दो हफ्तों के एव‍िक्शन में सारा गुरपाल और शहजाद देओल घर से बाहर हुए थे. वहीं तीसरे हफ्ते कोई एव‍िक्शन नहीं हुआ, पर अब शो के चौथे हफ्ते में दो लोग घर से बेघर होते नजर आएंगे. 

Advertisement

पहले खबर थी कि घर से बाहर जाने वाले सदस्य का फैसला ऑड‍ियंस वोट से किया जाएगा. लेक‍िन फिर इसमें भी ट्व‍िस्ट लाते हुए सलमान खान ने बताया कि एव‍िक्शन का फैसला ऑड‍ियंस वोट के साथ-साथ घर के सदस्य भी करेंगे. ऐसे में ये एव‍िक्शन तो मजेदार होने वाला है. मालूम हो कि इस वक्त एव‍िक्शन की तलवार रुबीना दिलैक, निशांत मलकानी, जैस्मिन भसीन और कव‍िता कौश‍िक पर लटक रही है. चारों रेड जोन में हैं और इनमें से ही कोई दरवाजे के बाहर जाने वाला है. 

शो में आए ये दो गेस्ट 

वीकेंड का वार की बात करें तो रव‍िवार के शो में काफी कुछ एंटरटेनिंग रहा. शो में सबसे पहले सिंगर सुनिध‍ि चौहान ने अपने सुरों के सरगम से शाम का माहौल जमाया. उनके बाद बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट शहनाज गिल आईं. उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ एक मजेदार गेम खेला और एजाज खान और पव‍ित्रा पुनिया को अपना फेवरेट कपल बताया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

शो के बीच कव‍िता और एजाज के बीच काफी झड़प हुई. कव‍िता ने एजाज के बारे में काफी कुछ कहा, जिसके बाद बात बिगड़ गई. हालांकि बाद में सलमान ने शो को संभाल लिया. इस लड़ाई के बाद कव‍िता ने बिग बॉस पर भी सवाल खड़े किए.    

   
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement