Advertisement

प्रियंका के सामने सबसे बड़ी चुनौती, Bigg Boss ने रखी शर्त, अंकित या 25 लाख?

क्योंकि घरवालों की प्लानिंग से इस बार अंकित गुप्ता नॉमिनेटेड हैं, तो इस बार बिग बॉस ने प्रियंका को कटघरे में डालते हुए शर्त रख दी. बिग बॉस ने कहा- प्रियंका आप प्राइज मनी के 25 लाख वापस ला सकती हैं. अगर आप ये बजर दबाती हैं, तो अंकित अभी के अभी इस शो से बाहर हो जाएंगे.

प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

बिग बॉस में सबसे ज्यादा टार्गेट की जाने वाली कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी इस बार बिग बॉस के भी निशाने पर आ गई हैं. प्रियंका को बिग बॉस एक ऑप्शन देने वाले हैं, जिस वजह से वो एक धर्म संकट में पड़ जाएंगी. एक तरफ जान से प्यारी दोस्ती, तो दूसरी तरफ गेम, जिसे जीतने के लिए वो इस शो में आई हैं. हालांकि बिग बॉस इस एक ऑप्शन के जरिए प्रियंका के मोरली करेक्ट होने का पर्दा फाश करने की प्लानिंग में हैं. चलिए आपको बताते हैं. क्या है ये शर्त और आगे एपिसोड में क्या होने वाला है. 

Advertisement

25 लाख का सवाल 
आपको याद होगा कि पहले अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा और सुम्बुल तौकीर को बचाने के लिए एक शर्त रखी गई थी. जहां बिग बॉस ने कहा था कि अगर आप बजर को बजा कर इन तीनों को एलिमिनेशन से सेव करते हैं, तो आपके विनिंग अमाउंट में से 25 लाख काट लिए जाएंगे. साजिद, गौतम ने बजर बजा कर कंटेस्टेंट को सेव कर दिया था, और विनिंग अमाउंट के 25 लाख चले गए थे. तब प्रियंका ने घर में बहुत शोर मचाया था, साजिद को कटघरे में डाल कई सवाल दागे थे. प्रियंका ने कहा था कि गौतम सौंदर्या को बचाएगा, समझ आता है, पर आप क्यों सुम्बुल को बचा रहे थे?

प्रियंका की मोरल पोलिसिंग

फिर दूसरी बार जब टीना दत्ता को एलिमिनेट कर के शो से बाहर भेजा गया था, तब शालीन भनोट के सामने भी शर्त रखी गई थी. शालीन से बिग बॉस ने कहा था कि अगर आप चाहते हैं कि टीना दत्ता वापस घर में आए तो बजर बजाना होगा, लेकिन आपकी बची हुई 25 लाख की राशी भी विनिंग अमाउंट से काट ली जाएगी. इस पर शालीन ने भी बजर बजाया दिया था और बची-कुची रकम भी हवा हो गई. पहली बार मोर्चा बुलंद करने वाली प्रियंका ने लेकिन इस बार कुछ नहीं कहा. उल्टा वो शालीन के साथ खड़ी नजर आईं. वहीं उन्हें इमोशनली सपोर्ट करती भी दिखीं. घरवालों के साथ-साथ खुद बिग बॉस को ये बात बेहद अखर गई. 

Advertisement

क्योंकि घरवालों की प्लानिंग से इस बार अंकित गुप्ता नॉमिनेटेड हैं, तो इस बार बिग बॉस ने प्रियंका को कटघरे में डालते हुए शर्त रख दी. बिग बॉस ने कहा- प्रियंका आप प्राइज मनी के 25 लाख वापस ला सकती हैं. अगर आप ये बजर दबाती हैं, तो अंकित अभी के अभी इस शो से बाहर हो जाएंगे. देखना तो दिलचस्प होगा कि प्रियंका क्या चूज करती हैं. दोस्ती या पैसा? लेकिन फैंस बिग बॉस के इस मूव से कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं. 

 

बिग बॉस पर टार्गेट करने का इल्जाम

हालांकि बिग बॉस प्रियंका का गेम सबके सामने लाना चाहते हैं, लेकिन फैंस को लग रहा है कि बिग बॉस अनफेयर हो रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि हमेशा इन्ही को टार्गेट क्यों किया जाता है. बजर तो जैसे बिग बॉस हाउस का नया वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गया है. जब देखो हर एपिसोड में आ जाता है, कंटेस्टेंट की क्लास लेने. वहीं कई लोगों ने कहा बिग बॉस को अब ये बजर टास्क ना निम्रत को भी देना चाहिए और पूछना चाहिए कि 25 लाख या शिव की दोस्ती. 

खैर, लोग चाहे जो कहें, लेकिन बिग बॉस तो अपना गेम खेलकर रहेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement