Advertisement

BIGG BOSS: विकास ने फिर की भागने की कोशिश, 2 करोड़ पेनल्टी भरने को राजी

BIGG BOSS: विकास ने फिर की भागने की कोशिश, 2 करोड़ पेनल्टी भरने को राजी

विकास गुप्ता विकास गुप्ता
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

बिग बॉस में इस हफ्ते विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की नोकझोंक मजेदार हो चुकी है. चाहे दर्शक इस झगड़े को देखकर एंटरटेन हो रहे हो लेकिन विकास गुप्ता से यह ड्रामा और नहीं झेला जा रहा है. उन्होंने एक बार फिर घर से बाहर भागने की कोशिश की. वह शो बीच में छोड़ना चाहते हैं और इसके लिए 2 करोड़ की पेनल्टी भी भरने को तैयार हैं.

Advertisement

अब जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ कि विकास ने इतना बड़ा फैसला लिया. दरअसल इस हफ्ते घर में हुए लक्जरी बजट टास्क में विकास और शिल्पा शिंदे की टीम आमने-सामने थी. खबरों के मुताबिक इस टास्क में विकास गुप्ता की टीम जीती है. बिग बॉस ने विकास को इस टास्क को जीतने के बदले कैप्टनेसी का मौका दोबारा पाने की शर्त रखी थी.

अब कप्तानी की जंग में भिड़े शिल्पा-विकास, कौन बनेगा अगला कप्तान!

लेकिन घरवालों ने कैप्टेनसी के लिए बेनाफशाह का नाम चुना. यह बात विकास को बिल्कुल पसंद नहीं आई. इसके बाद परिस्थितियां तब और बिगड़ गई जब टास्क में सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में विकास का नाम लिया गया. घरवालों के इस फैसले के बाद वह बिफर पड़े.

जिसके बाद विकास ने घर से भागने का फैसला कर लिया. बता दें, इससे पहले भी शिल्पा शिंदे के साथ लड़ाई के बाद वह घर से भागे थे. बिजनेस ऑफ सिनेमा की रिपोर्ट के अनुसार, घर का एक दरवाजा खुला देख विकास ने भागने की ठानी. हालांकि ऐसा करते हुए बिग बॉस ने उन्हें रोक लिया और कंफेशन रूम में बुलाया.

Advertisement

क्या बिग बॉस के घर में शुरू हो गई ढिंचैक पूजा की प्रेम कहानी?

घर की पॉलिटिक्स से आहत विकास का मूड बेहद खराब था. इस बार वह बिग बॉस की कोई बात मानने को तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा कि वह शो छोड़ना चाहते हैं. साथ ही कॉन्ट्रैक्ट को बीच में तोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपए की पैनल्टी भी चुकाने को राजी हैं. जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें अपने फैसले पर दोबारा से विचार करने को कहा.

इस इंजीनियर के हाथ में Bigg Boss के घर की कमान? ज्योति कुमारी बाहर

खैर विकास ने क्या फैसला लिया यह तो आने वाले एपिसोड में पता चल ही जाएगा. लेकिन इस ड्रामे को देखने से दर्शकों का मनोरंजन भरपूर होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड के वार में सलमान खान इस बारे में क्या कहते हैं और किन घरवालों की क्लास लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement