Advertisement

'बिग बॉस चाहते हैं...', ये आवाज सुनी होगी, लेकिन कितनी फीस चार्ज करते हैं खुद Bigg Boss?

सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 16' 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. शो की खास बात होती है इसमें सुनाई देने वाली आवाज जो अतुल कपूर देते हैं. हर सीजन अपनी आवाज देने के लिए अतुल लाखों में फीस चार्ज करते हैं. हालांकि, अतुल कैमरे पर दिखते नहीं हैं, लेकिन इनकी आवाज काफी दमदार है.

अतुल कपूर अतुल कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

'बिग बॉस चाहते हैं...' शो के हर सीजन में एक आवाज सुनने को मिलती है, जिसे रियल लाइफ में सुनने के लिए हर कोई तरसता है. इस आवाज के पीछे हैं अतुल कपूर. एक यही आवाज ही तो है, जिसे सुनने के बाद कंटेस्टेंट्स घर के अंदर अपना काम और टास्क पूरी शिद्दत और जज्बे के साथ करते हैं. यही आवाज उन्हें डांट लगाती है और यही आवाज उनका शो में स्वागत भी करती है. 

Advertisement

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर अतुल कपूर सिर्फ इस एक आवाज को शो में देने के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं?

एक सीजन की चार्ज करते हैं अतुल इतनी फीस
इंडिया टुडे के मुताबिक, अतुल कपूर हर सीज के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. अतुल कपूर के लिए यह अमाउंट काफी अच्छा है, क्योंकि कैमरे पर उनका चेहरा तो नहीं दिखता, लेकिन आवाज जरूर सुनने को मिलती है. साल 2006 से जबसे शुरू की शुरुआत हुई है अतुल कपूर ही 'बिग बॉस' बनकर इसमें अपनी आवाज दे रहे हैं. इकलौते यही हैं जो सभी हाउसमेंट्स की नींद उड़ाते नजर आते हैं. पॉपुलर सेलेब्स पर अपनी आवाज से राज करते नजर आते हैं. शो में यह दिखाई नहीं देते, लेकिन सुने जरूर जा सकते हैं. 

घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स को किस तरह कन्ट्रोल में रखना होता है, यह बिग बॉस की आवाज ही तो है जो काम करती है. अतुल कपूर की एक खास बात यह है कि उनकी लैंग्वेज और बोलने की पिच एकदम परफेक्ट रहती है. केवल इतना ही नहीं, अतुल कपूर मार्वल फिल्म 'आयरन मैन 2', 'आयरन मैन 3' और 'एवेंजर्सः एज ऑफ अल्ट्रॉन' के कैरेक्टर 'जार्विस' की भी आवाज बने हैं. 

Advertisement

अतुल कपूर पेशे से वॉइसओवर आर्टिस्ट हैं. साल 2002 से अतुल ने बतौर वॉइसओवर आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद साल 2006 में अतुल कपूर को 'बिग बॉस' से ब्रेक मिला. इसके बाद से ही वह शो के साथ जुड़े हुए हैं. दर्शकों ने इनकी आवाज को इतना पसंद किया कि शो के यह 'किंग' बन गए. इसके अलावा पिछले 12 सालों से सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं. हर बारी मेकर्स उन्हें होस्टिंग के लिए अप्रोच करते हैं. इस बार भी किया. हालांकि, सलमान शो को होस्ट अब करना नहीं चाहते, लेकिन शो के मेकर्स के पास भी कोई और इस समय विकल्प है नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement