Advertisement

Bigg Boss 15: पहले Weekend Ka Vaar में होगा फुलऑन एंटरटेनमेंट, फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

वीकेंड का वार में नवरात्र की धूम दिखेगी. सलमान खान स्टेज पर राखी सावंत के साथ गरबा करते हुए भी दिखेंगे. राखी ने शो में गोरिया बनकर एंट्री की. वीकेंड का वार में राहुल वैद्य-निया शर्मा अपने म्यूजिक वीडियो गरबे की रात को प्रमोट करेंगे.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • वीकेंड का वार में मिलेगा फैंस को सरप्राइज
  • सलमान खान संग राखी सावंत ने किया डांडिया
  • निक्की तंबोली, अर्जुन बिजलानी आएंगे शो में नजर

2 अक्टूबर को बिग बॉस 15 का धमाकेदार आगाज हुआ था. रियलिटी शो के पहले हफ्ते में काफी सारा हंगामा देखने को मिला. तो शो के पहला वीकेंड का वार कैसे हंगामेदार ना हो. पहले हफ्ते ने जिस तरह फैंस को खूब एंटरटेन किया, ठीक वैसे ही अब वीकेंड का वार में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज मिलेगा.

वीकेंड का वार में मेहमान होंगे जबरदस्त, मचने वाला है धमाल
शो के पहले वीकेंड का वार में एंटरटेनमेंट जगत के कई सारे सेलेब्स नजर आने वाले हैं. इनमें से कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स भी शो की शान बढ़ाते हुए नजर आएंगे. वीकेंड का वार में राखी सावंत, आस्था गिल, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, निया शर्मा, ध्वनि भानुशाली, निक्की तंबोली, करण पटेल, खुशबू, नेहा भसीन शिरकत करेंगे. इससे भी बड़ा सरप्राइज लोगों को तब मिलेगा जब वर्ल्ड फेमस इंटरनेट म्यूजिक सेंसेशन योहानी बिग बॉस के मंच पर सलमान खान के साथ नजर आएंगी. 

Advertisement

जिस जेल में बंद हुए आर्यन खान, वहां संजय दत्त और अजमल कसाब बिता चुके हैं कई रातें
 

शो में नवरात्र की धूम दिखेगी. सलमान खान स्टेज पर राखी सावंत के साथ गरबा करते हुए भी दिखेंगे. राखी ने शो में गोरिया बनकर एंट्री की. वीकेंड का वार में राहुल वैद्य-निया शर्मा अपने म्यूजिक वीडियो गरबे की रात को प्रमोट करेंगे. वहीं आस्था गिल और अर्जुन बिजलानी भी अपने न्यू गरबा सॉन्ग का शो में प्रमोशन करेंगे. 

Shah Rukh Khan son Aryan Khan bail plea rejected: सुबह 6 बजे उठना, 7 बजे नाश्ता... जानें जेल में कैसे कटेंगे आर्यन खान के दिन
 

वीकेंड का वार में जहां फुलऑन मस्ती और मजाक होगा, वहीं घरवालों की भी क्लास लगेगी. सलमान खान प्रोमो में प्रतीक सहजपाल की क्लास लगाते दिखे हैं. सलमान ने प्रतीक को उनकी हरकतों के लिए जमकर लताड़ा है. अब वीकेंड का वार में सलमान खान की डांट सुनने के बाद प्रतीक के गेम में कितनाम बदलाव आता है, ये देखना मजेदार रहेगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement