Advertisement

BB 12: श्रीसंत के लिए दीपक ने बनाया गाना, दोनों हुए इमोशनल

बिग बॉस सीजन 12 में सलमान खान ने कंटेस्टेंट से कहा कि लोगों को आपकी मारपीट नहीं देखना. मैं इस तरह के शो का हिस्सा बनना कभी नहीं चाहता था.

बिग बॉस 12 बिग बॉस 12
पुनीत उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

बिग बॉस में शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड प्रसारित किया जा रहा है. इस दौरान सलमान खान ने सबकी क्लास लगाई. कुछ खुशी के मौके भी आए. सलमान ने दीपक ठाकुर से वह गाना गाने को कहा, जिसे उन्होंने श्रीसंत के लिए बनाया था. उन्होंने जब गाया  "केरल का एक लड़का था, उसके अंदर भरा समंदर था" तो श्रीसंत और दीपक दोनों इमोशनल हो गए.

Advertisement

बता दें कि वीकेंड का वार में दो कंटेस्टेंट में से एक का फैसला बाहर जाने के लिए होना है. नॉमिनेट कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे और करणवीर बोहरा है. शनिवार को एलिमिनेशन हो सकता है.

दूसरी ओर घर में कंटेस्टेंट के बीच घमासान जारी है. बात जुबानी जंग से मारपीट तक पहुंच गई है. जारी किए गए प्रोमो वीडियो में सलमान खान काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और सारे कंटेस्टेंट को धमकी भी दे रहे हैं. खास कर उन्होंने सृष्टिऔर सबा को लपेटे में लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई.

उन्होंने कहा कि- लोगों को ये सब नहीं देखना. कोई लात मार रहा है, कोई पंच मार रहा है, लोग ये सब नहीं देखना चाहते. मैं कभी इस तरह के शो का हिस्सा नहीं  बनना चाहता था. ऐसी लड़ाई करना बंद करें. वरना इस बार मैं आप लोगों को घर से बाहर फेंक दूंगा.

Advertisement

बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार में इस हफ्ते काजोल नजर आएंगी. वे घर के अंदर कंटेस्टेंट से मिलेंगी. सलमान खान और काजोल कुछ फन गेम खेलेंगे. काजोल अपनी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के प्रोमोशन के लिए पहुंची हैं. बता दें कि हेलीकॉप्टर ईला इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है.

शो में सलमान खान और काजोल एक पजल गेम खेलते नजर आएंगे, जिसमें काजोल पजल के जरिए अपने पति अजय देवगन को पहचानेंगी. वहीं जब काजोल गेम को सॉल्व कर रही होंगी तो सलमान खान उनका ध्यान बटाने की कोशिश करते नजर आएंगे. पूरे गेम के दौरान फन देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement