Advertisement

'ये है मोहब्बतें' में बड़ा ट्विस्ट, इस वजह से जेल जाएंगी इशिता

टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में लीप आने वाला है. शो की कहानी में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसा रोमांच देखने को मिलेगा.

करण पटेल-दिव्यांका त्रिपाठी करण पटेल-दिव्यांका त्रिपाठी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में लीप आने वाला है. खबरों की मानें तो शो में 8 महीने का लीप लाया जाएगा.

इस बीच शो की कहानी में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसा रोमांच देखने को मिलेगा. दर्शकों को याद होगा कि शो में तुलसी अपने बेटे अंश को गोली मार देती है. ठीक वैसा ही ट्रैक दिव्यांका के शो में देखने को मिलेगा.

Advertisement

पति की हरकत से परेशान दिव्यांका, बेडरूम में यूं सिखाया सबक

'ये है मोहब्बतें' में इशिता अपने बेटे आदि पर गोली चलाएंगी. जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ेगा, इसी दौरान शो में लीप दिखाया जाएगा.

शो में इन दिनों हाई लेवल ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां आदि एक साइको लवर बन चुका है. आदि को जब पता चलता है कि रोशनी शांतनु से शादी करने वाली है तो वो बहुत गुस्सा हो जाता है. आदि के दिमाग में रोशनी पर तेजाब फेंकना का प्लान आता है. जिसके बारे में इशिता को पता चल जाता है.

क्या प्रेग्नेंट हैं दिव्यांका त्रिपाठी? एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

इशिता आदि को रोकनी की बहुत कोशिश करेगी. लेकिन आदि उनकी बात बिल्कुल नहीं मानेगा. जिसके बाद इशिता बेटे पर गोली चला देगी. अब लीप के बाद आदि मर जाएगा या नहीं, ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement