Advertisement

रितिक के लिए कंगना ने गाया गाना, बोलीं- अखबारों में भी प्रेम के किस्से

कंगना रनौत अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल में कंगना स्टार प्लस के शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में नजर आई जिसमें कंगना ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बातें बताईं...

कंगना रनौत कंगना रनौत
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

कंगना रनौत अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल में कंगना स्टार प्लस के शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में नजर आई जिसमें कंगना ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें बताईं.

खबरों के मुताबिक शो में जब कंगना से उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया तो कंगना का कहना था कि मेरे इश्क के चर्चे तो सभी अखबारों में छापे गए हैं. कंगना का इशारा रितिक की तरफ था शायद और इसी के साथ कंगना ने कहा कि मेरी लव लाइफ को तो पूरी मीडिया ने कवर कर चुका है. शो में कंगना ने अपनी लिखी कविता की कुछ लाइंस भी पढ़कर सुनाईं.

Advertisement

कंगना रनोट बोलीं- अपने मेहमानों को जहर पिलाते हैं करण जौहर!

कंगना ने कविता पढ़ते हुए कहा कि इश्क की आंखों में खुदा देखा है हमने, न वो रोशनी थी न अंधेरा, न जाने वो कौन सा मंजर देखा है हमने. बता दें कि पिछले साल कंगना और रितिक अपनी लव स्टोरी को लेकर विवादों में रहे थे.

शो में करण जौहर और रोहित शेट्टी बतौर जज नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस शो पर करण और कंगना के बीच आई दरार भी कम होती दिखी. कंगना ने शो में ही करण को प्यार से गले लगाकर गिले शिकवे दूर कर लिए.

कंगना ने यूं जाहिर किया इश्क...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement