Advertisement

श्वेता तिवारी के Ex हसबैंड अभिनव कोहली को राहत, कोर्ट ने दी बेटे से मिलने और बात करने की इजाजत

अभिवन कोहली ने अपनी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने श्वेता पर अवैध रूप से बेटे को उनसे दूर रखने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कोर्ट से उनके बेटे को सामने लाने की मांग भी की थी. 

अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी अपने बच्चों के साथ अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी अपने बच्चों के साथ
विद्या
  • मुंबई ,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • अभिनव कोहली को मिली बेटे से मिलने की इजाजत
  • अभिनव रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेटे से कर सकेंगे बात
  • अभिनव ने श्वेता के खिलाफ दायर की थी याचिका

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड अभिनव कोहली के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टर अभिनव कोहली को अपने बेटे से रोजाना आधे घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने और वीकेंड पर उनसे दो घंटे मिलने की इजाजत दे दी है. यानी अब से अभिनव अपने बेटे से मिल भी सकेंगे और उनसे रोजाना बात भी कर सकेंगे. 

Advertisement

अभिनव कोहली ने श्वेता के खिलाफ दायर की थी याचिका
अभिवन कोहली ने अपनी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने श्वेता पर अवैध रूप से बेटे को उनसे दूर रखने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कोर्ट से उनके बेटे को सामने लाने की मांग भी की थी. 

कोर्ट ने कही थी ये बात
अभिनव- श्वेता के बीच इस पूरे विवाद पर कोर्ट ने कहा था कि वे आशा और विश्वास करते हैं कि अभिनव और श्वेता, "जो रील लाइफ में किरदार निभाने में माहिर होने का दावा करते हैं, वो रियल लाइफ में भी अपने बेटे के हित में" अच्छा करेंगे. 

Shweta Tiwari पर Ex-हसबैंड अभिनव कोहली का कमेंट, 'ज्यादा बॉडी बनाते हैं, कम खाते हैं, फिर उनका दिल थक जाता है' 

ना फिल्मों में चला जादू-ना सीरियल्स में काम आई कलाकारी, कॉमेडी शोज से चमका Archana Puran Singh का करियर

Advertisement

कब आई थी श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के रिश्तों में दरार?

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच का विवाद साल 2019 में शुरू हुआ था. श्वेता और उनकी बेटी पलक तिवारी ने पुलिस में अभिनव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. दोनों का आरोप था कि अभिनव उनके साथ घरेलू हिंसा करते हैं. श्वेता और अभिनव 2019 से ही अलग रह रहे हैं. दोनों बच्चे श्वेता तिवारी के साथ रहते हैं. 

इसके बाद से अभिनव कई बार श्वेता पर यह आरोप लगा चुके हैं कि वो उन्हें उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं देती हैं. उनका कहता है कि वो जब भी अपने बेटे से मिलने की कोशिश करते हैं तो उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया जाता है. इसी को लेकर उन्होंने श्वेता के खिलाफ याचिका दायर की थी. अब फैसला अभिनव कोहली के हक में आया है, कोर्ट ने उन्हें उनके बेटे से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात करने और वीकेंड पर मिलने की इजाजत दे दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement