Advertisement

गो ग्रीन का नारा लगा कर दृष्टि धामी ने मनाया अपना जन्‍मदिन

'एक था राजा, एक थी रानी' की गायत्री ने केक काटकर नहीं बल्कि फूलों का पौधा लगाकर अपना बर्थ डे 'सास बहू और बेटियां' की टीम के साथ मनाया.

दृष्टि धामी दृष्टि धामी
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

जी वी पर प्रसारित होने वाले शो 'एक था राजा, एक थी रानी' की गायत्री यानि दृष्टि धामी के बर्थ डे के मौके पर 'सास, बहू और बेटियां' की टीम उन्‍हें बधाई देने शो के सेट पर पहुंची. पिछले साल की तरह इस साल भी दृष्टि ने केक काटकर नहीं बल्कि एक फूलों का पौधा लगाकर अपना बर्थ डे 'सास बहू और बेटियां' की टीम के साथ मनाया.

Advertisement


दृष्टि धामी ने इस मुहिम के बारे में कहा कि मुझे बहुत अच्‍छा लग रहा है कि मैं आम तरीके से हटकर अपना बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हूं और ऐसा मैं पिछले दो साल से कर रही हूं. हम सबको गो ग्रीन का नारा लगाने के अलावा कम से कम अपने जन्‍मदिन के मौके पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि हम अपने देश में फिर से ग्रीनरी लाने में सहयोग कर सकें.

दृष्टि ने उस प्‍लांट को सेट पर ही अपने कमरे के बाहर रखा है और आगे उनका कहना है कि अब मैं रोज इस पौधे में पानी दूंगी ताकि यह जल्‍दी से बड़ा हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement