Advertisement

KBC: 'हर बंगाली में छिपी है काली', रानी का जवाब सुन अमिताभ को याद आईं जया बच्चन?

बिग बी के शो में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी शामिल हुए. सिद्धांत चतुर्वेदी ने अमिताभ बच्चन के लिए रैप सॉन्ग गाया. इंडिया के सबसे बड़े ठग केबीसी में करोड़ों लोगों का दिल जीतने आएंगे. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने फिल्म हम तुम के रोमांटिक टाइटल ट्रैक पर कपल डांस किया. 

केबीसी के सेट पर बंटी और बबली 2 के सितारे केबीसी के सेट पर बंटी और बबली 2 के सितारे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • 19 नवंबर को रिलीज होगी बंटी और बबली 2
  • केसीबी 13 में किया फिल्म का प्रमोशन
  • सैफ-रानी ने किया रोमांटिक डांस

रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म बंटी और बबली 2 का जबरदस्त प्रमोशन जारी है. कोरोना काल की वजह से ये फिल्म लंबे वक्त से रिलीज नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब 19 नवंबर को फैंस सिनेमाघरों में इस एंटरटेनिंग मूवी को देख पाएंगे. बंटी और बबली के सितारे कौन बनेगा करोड़पति 13 के अपकमिंग एपिसोड शानदार शुक्रवार में नजर आएंगे.

Advertisement

केबीसी के सेट पर बंटी और बबली 2 के सितारे
सोनी लिव पर शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बंटी और बबली 2 की स्टारकास्ट के साथ केबीसी के सेट पर धमाल मचता नजर आ रहा है. शो में ढेर सारी मस्ती होने वाली है. बिग बी के शो में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी शामिल हुए. सिद्धांत चतुर्वेदी ने अमिताभ बच्चन के लिए रैप सॉन्ग गाया. इंडिया के सबसे बड़े ठग केबीसी में करोड़ों लोगों का दिल जीतने आएंगे. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने फिल्म हम तुम के रोमांटिक टाइटल ट्रैक पर कपल डांस किया. 

उत्तराखंड में शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे दीपिका-रणवीर, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
 

सैफ और रानी से अमिताभ बच्चन ने मजेदार सवाल पूछे. बिग बी ने पूछा कि दोनों में से किसे सबसे ज्यादा गुस्सा आता है? जवाब में रानी मुखर्जी ने कहा कि मुझे ज्यादा गुस्सा आता है. मेरे ख्याल से हर बंगाली के अंदर काली छिपी होती है. रानी का ये जवाब सुन अमिताभ बच्चन की बोलती बंद हो गई. सेट पर बंटी और बबली 2 की स्टारकास्ट के साथ हंसी के ठहाके लगे.

Advertisement

चर्चा में पत्रलेखा की चूनर, प्रियंका-दीपिका के वेडिंग आउटफिट में भी लिखा था कुछ खास
 

फिल्म बंटी और बबली के पहले पार्ट में अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे. मूवी में उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया था. जो कि बंटी और बबली को पकड़ने का जिम्मा लेता है. बंटी की भूमिका बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने निभाई थी. अभिषेक और अमिताभ दोनों ही बंटी और बबली 2 का हिस्सा नहीं हैं. अभिषेक बच्चन को सैफ अली खान ने रिप्लेस किया है. मूवी का ट्रेलर धमाकेदार है. देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूत पकड़ बनाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement