Advertisement

CBSE 12th exam 2021 cancelled, अशनूर कौर ने पीएम मोदी के फैसले पर ऐसे किया रिएक्ट

अशनूर कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो भी शेयर की है जिसमें उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसी के साथ उन्होंने अपना मूड बताते हुए कैप्शन में लिखा- '12वीं के छात्र को मेरे इस मूड की वजह का पता होगा'. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर भी अपनी खुशी जताई है.

अशनूर कौर अशनूर कौर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है.  बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के ऐलान के बाद अभ‍िभावकों और छात्रों को राहत मिली. पट‍ियाला बेब्स एक्ट्रेस अशनूर कौर ने भी परीक्षा रद्द होने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी के इस फैसले के प्रति आभार जताया है. 

Advertisement

अशनूर कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो भी शेयर की है जिसमें उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. अशनूर ने पहाड़ों में विक्टरी पोज देते और खुशी से उछलते अपनी तस्वीर साझा की है. इसी के साथ उन्होंने अपना मूड बताते हुए कैप्शन में लिखा- '12वीं के छात्र को मेरे इस मूड की वजह का पता होगा'. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर भी अपनी खुशी जताई है. 

अशनूर ने पीएम मोदी के सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा कैंस‍िल किए जाने के ट्वीट पर लिखा- 'भारत सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से बहुत खुश हूं, हमारी (छात्रों की) सुरक्षा और इस पैन्डेमिक को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जो फैसला लिया है...आभारी'. 

थॉर फेम Loki का भारत से है खास कनेक्शन, चेन्नई में रहती है एक्टर की बहन

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस लीना की टूटी सगाई, बोलीं- अब हम साथ नहीं

Advertisement

12वीं बोर्ड के लिए एक्ट‍िंग से लिया था ब्रेक 

पिछले दिनों अशनूर ने आजतक से बातचीत में बोर्ड परीक्षा को लेकर कई बातें साझा की थी. उन्होंने बताया था कि 12वीं बोर्ड के लिए उन्होंने एक्ट‍िंग से ब्रेक लिया है. एक्ट्रेस ने परीक्षा की तारीख निश्च‍ित नहीं होने पर चिंता भी जताई थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें काम के अच्छे प्रोजेक्ट्स का ऑफर मिला था लेक‍िन बोर्ड परीक्षा के कारण वे इन ऑफर्स को स्वीकार नहीं कर पा रही थीं.

परीक्षा कैंस‍िल होने से खुश कार्त‍िकेय 

राधाकृष्ण एक्टर कार्त‍िकेय मालवीय भी परीक्षा रद्द होने पर खुश हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अब उन्हें परीक्षा और काम के बीच परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब सब कुछ सेटल हो गया ळै और उनके पेरेंट्स खुश हैं. मैं एक औसत छात्र रहा हूं हमेशा से और अब ये मेरे लिए सेल‍िब्रेशन का बहाना मालूम पड़ता है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement