
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बड़ा फैसला लेते हुए सीबीआई की बोर्ड परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया है. एक तरफ 10वी की बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दी गई है तो वहीं 12वीं की परीक्षा को पोस्टपोन हुई है. अब इस खबर पर टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने रिएक्ट किया है. उनकी नजरों में ये फैसला टेंशन बढ़ाने वाला है.
बोर्ड परीक्षा पोस्टपोन होने पर अशनूर
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अशनूर ने कहा- मुझे अभी पता चला कि मेरे एग्जाम पोस्टपोन हुए हैं. जब भी ऐसा ऐलान किया जाता है, हम लटक जाते हैं, बस ऐसे ही पोस्टपोन होता रहता है. जो एग्जाम को लेकर उत्साह होता है वो मर जाता है. मुझे लगता है कि अब तो एक फिक्स डेट बता देनी चाहिए. हमे कम से कम प्रेशर तो नहीं लगेगा. समझ ही नहीं आ रहा कि कैसे तैयारी की जाए.
डर लगता है मुझे- अशनूर
वहीं जब एक्ट्रेस से पूछा गया अगर उन्हें उनके भविष्य की चिंता सताने लगी है, इस पर अशनूर ने दो टूक कहा कि उन्हें भी डर लगता है. वे कहती हैं- हम लोग अब काफी पिछड़ गए हैं. अभी तक तो हमारे एग्जाम हो भी जाते. फिर छुट्टिया होतीं और रिजल्ट आता. लेकिन अब तो जिस टाइम रिजल्ट आना था, उस टाइम एग्जाम होने की बात हो रही है. क्या पता उस समय भी होंगे या नहीं. परिस्थिति बहुत अनसर्टेंन चल रही है. वैसे अशनूर को इस बारे की खुशी है कि अब वे अपना बर्थडे शांति से मना पाएंगी. ऐसे में वे इस फैसले का पॉजिटिव साइड भी देख रही हैं.
मालूम हो कि कोरोना के रिकार्डतोड़ मामलों के बीच लगातार छात्रों द्वारा ये मांग की जा रही थीं कि बोर्ड परीक्षाओं को पोस्टपोन या फिर कैंसिल किया जाए. अब सरकार की तरफ से दोनों फैसले ले लिए गए हैं. 10वीं की परीक्षा कैंसिल हो गईं तो वहीं 12वीं की पोस्टपोन कर दी गईं.