Advertisement

सेलिब्रिटी मास्टर शेफ से बाहर हुईं ऊषा नाडकर्णी, फैजू का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो धीरे-धीरे अब फिनाले की और बढ़ रहा है. लेटेस्ट एपिसोड काफी इमोशनल था. उषा नाडकर्णी को अब शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. उनके एविक्शन से हर कोई दुखी था, खासकर फैजू.

उषा नाडकर्णी और फैजू उषा नाडकर्णी और फैजू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो धीरे-धीरे अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. लेटेस्ट एपिसोड काफी इमोशनल था जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी. टीवी की फेमस एक्ट्रेस, पवित्र रिश्ता सीरियल फेम उषा नाडकर्णी को अब शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. उनके एविक्शन से हर कोई दुखी है, खासकर फैजल शेख यानी मिस्टर फैजू.

जैसे ही एपिसोड शुरू हुआ, जज फराह खान ने तीन मिस्ट्री बॉक्स मंगवाएं जो कि जजों के लिए था. शेफ कुणाल के बॉक्स में एक ही इंग्रेडिएंट्स था, जबकि शेफ रणवीर के बॉक्स में एक पूरा प्लैटर था. उषा ताई ने शेफ रणवीर के बॉक्स को चुना.

Advertisement

उषा ताई फराह को कहती हैं पनौती!

इसके बाद वो राउंड शुरू हुआ, जहां से उषा के एलिमिनेशन की जर्नी स्टार्ट हुई. हालांकि खाना पकाते हुए फराह खान उषा ताई से पूछती हैं, क्या आपकी फिश पूरी तरह से पक गई है.' फराह उषा को याद दिलाती हैं कि उनके चिकन में चाकू की टेक्निक काम नहीं आई थी और वो पका नहीं था. इसके बाद उषा ताई कहती हैं, फराह मैम आपकी पनौती लग गई.' फराह खान कहती हैं, आपने मुझे पनौती बोला?

घबरा कर उषा ताई कर देती हैं गलती

खाना पकाने और बातचीत के बीच क्रिएट हुई टेंशन से उषा ताई गलती से प्लेटिंग के दौरान फिश की पूंछ काट देती हैं, जो फिश का सबसे बेहतर हिस्सा होता है. जब वो टेस्ट कराने के लिए डिश लेकर आती हैं, शेफ रणवीर आधी कटी हुई फिश देखकर दुखी हो जाते हैं. टेस्ट करने के बाद शेफ कुणाल कहते हैं फिश ज्यादा पकी हुई थी, बाकी सब अच्छा था. इस दौरान उषा ताई के आंखों में आंसू आ जाते हैं.

Advertisement

फैजू और उषा ताई एक-दूसरे को गले लग खूब रोते हैं

इसके बाद आती है एलिमिनेशन की बारी, डिश बेहतर न बनने की वजह से तेजस्वी, राजीव और उषा लास्ट 3 में थे. इन तीन में से उषा का नाम शो से बाहर जाने के लिए लिया जाता है. उनका नाम अनाउंस होते ही फैजू रोने लगते हैं.और खुद को कसूरवार ठहराते हैं. वो कहते हैं, मैंने ही उन्हें वो मिस्ट्री बॉक्स लेने को कहा था. इसके लिए मैं दोषी हूं. वो मेरी वजह से एलिमिनेट हुई हैं.

हालांकि इस पर उषा ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि मैं आज सुबह बोल रही थी कि मैं जाऊंगी. वो फैजू के पास आ कर कहती हैं कि तुम मेरे बेटे हो, मैंने इसे चुना क्योंकि मैं यही चाहती थी. मेरे राजा मुझे तुम पर विश्वास है, तू सच बोलने वाला इंसान है. तू मेरा बेटा है. दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर खूब रोते हैं.

बता दें, उषा को शो में मां का दर्जा दिया जाता है रहा है. ऐसा कहने वाले सबसे पहले फैजू ही थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement