Advertisement

टीवी की दुनिया से 10 साल तक क्यों गायब रहे 'कसौटी के अनुराग' सिजेन खान?

सिजेन खान ने अपनी टीवी पर वापसी को लेकर आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्हें छोटे पर्दे पर वापस आने में 10 साल क्यों लग गए. मालूम हो कि स्टार प्लस पर 2001 में कसौटी जिंदगी की शो ऑन एअर हुआ था. इस सीरियल में सिजेन खान ने अनुराग बासु का किरदार निभाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था. देखते ही देखते सिजेन खान ने 7 साल तक इस किरदार को निभाया और हर दर्शक की जिंदगी का हिस्सा बन गए थे. 

रुबीना दिलैक के साथ Cezanne Khan रुबीना दिलैक के साथ Cezanne Khan
विशाल शर्मा
  • मुंबई,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

सीरीयल कसौटी जिंदगी के अनुराग बासु यानी सिजेन खान भारतीय टीवी पर वापस लौट आए हैं. लगभग 10 सालों तक छोटे पर्दे से दूर रहने के बाद सिजेन खान सीरियल शक्ति में हरमन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. इस सीरियल में उनके अपोजिट रुबीना दिलैक हैं. हरमन के किरदार को सिजेन खान से पहले एक्टर विवियन डीसेना निभाया करते थे. 

Advertisement

सिजेन खान ने अपनी टीवी पर वापसी को लेकर आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्हें छोटे पर्दे पर वापस आने में 10 साल क्यों लग गए. मालूम हो कि स्टार प्लस पर 2001 में कसौटी जिंदगी की शो ऑन एअर हुआ था. इस सीरियल में सिजेन खान ने अनुराग बासु का किरदार निभाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था. देखते ही देखते सिजेन खान ने 7 साल तक इस किरदार को निभाया और हर दर्शक की जिंदगी का हिस्सा बन गए थे. 

इस बीच सिजेन खान को काफी शो के ऑफर भी आए, लेकिन उन्हें कोई अन्य किरदार पसंद नहीं आया. उस वक्त Cezanne Khan को काफी कई रियलिटी शोज के भी ऑफर भी मिला करते थे. लेकिन वह रियलिटी शोज नहीं करना चाहते थे. हालांकि जब उन्हें शक्ति सीरियल के हरमन के किरदार के बारे मैं बताया गया तो उन्हें यह किरदार पसंद आया और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी.

Advertisement

क्या Cezanne Khan पाकिस्तान या दुबई शिफ्ट हो गए थे?

आजतक से बातचीत में सिजेन खान ने बताया- कई लोगों का कहना था कि मैं पाकिस्तान चला गया हूं या दुबई में हूं. लेकिन मैं पिछले 10 साल से इंडिया मैं ही हूं. मुझे विदेश और कई जगह घूमने का बहुत शोक है. मुझे घूमना और खाना बेहद पसंद है. मैं 2011 में पाकिस्तान गया था, वो भी अपने कजिन भाई की शादी में.

फिलिस्तीन का सपोर्ट करने पर ब्रिटिश सिंगर हुआ विरोध, बोलीं-कीमत चुकानी पड़ती है

अपनी लाइफ पर बोले Cezanne Khan 

सिजेन खान ने बताया कि कसौटी उन्होंने 7 साल किया. इसके बाद उन्हें ब्रेक चाहिए था. वह घूमना चाहते थे. सिजेन खान  का कहना है- लाइफ में शो आते जाते है लेकिन आपको जीना चाहिए और एन्जॉय करना चाहिए. लोगों के पास जब काम नहीं होता तो लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं, सिगरेट पीने लगते हैं या शराब पीने लगते हैं. लेकिन मुझे ऐसा कुछ नहीं था. मैं घूमना चाहता था और ऊपर वाले का शुक्र है कि मुझे कोई भी आर्थिक तंगी नहीं थी. लोगों को लग रहा था कि मैंने ऐक्टिंग से ब्रेक ले लिया है. लेकिन ऐसा नहीं है मुझे सही चीज नहीं मिल रही थी इसलिए मैंने ब्रेक लिया था.

Advertisement

असल जिंदगी में रोमांटिक हैं Cezanne

इस बारे में सिजेन खान ने कहा- मैं रोमांटिक बहुत हूं लेकिन अपने ऑन स्क्रीन अवतार से थोड़ा कम, क्योंकि ऑन स्क्रीन में बहुत से ज्यादा कारण होते हैं, सेट अप होता है. लेकिन आप अपने घर में भी रोमांटिक माहौल बना सकते हैं. कैंडल लाइट डिनर या हल्का-सा म्यूजिक लगाकर डांस करना. अपनी पत्नी को अपने हाथों से खाना बना कर खिलाना.' सिजेन खान ने यह भी बताया कि उनको कुकिंग बहुत अच्छी आती है. वह बिरयानी और कई तरह की डिश बना सकते हैं.

इंडियन आइडल की पोल खोलने के बाद सफाई दे रहे आदित्य नारायण, कंटेस्टेंट को बताया बेस्ट

सोशल मीडिया से क्यों दूर है सिजेन खान?

सिजेन खान सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं. सिजेन खान को सोशल मीडिया पसंद नहीं है. सिजेन खान ने कहा कि मैं काफी लोगों को देखता हूं, जो सड़क पर या आईने के सामने बैठकर वीडियो बनाते हैं. लोग एक्टिंग करते हैं मुझे काफी अच्छा लगता है. लेकिन मैं ये सब कभी नहीं कर पाऊंगा. मैं कोशिश करूंगा कि सोशल मीडिया पर आऊं लेकिन मैं इसका वादा नहीं कर रहा. 

सिजेन खान ने बताया कि टीवी सीरियलों की शूटिंग भी काफी बदल गई है. अब और ज्यादा टेक्नॉलजी आ गई है. अब 3- 4 कैमरा रहते है शूटिंग के लिए और अब तो टेक्निकल डिपार्टमेंट इतना मजबूत हो गया है कि अब स्लो मोशन और हाई स्पीड जैसी तकनीक से शूटिंग और अच्छी होती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement