Advertisement

महाठग सुकेश संग नाम जुड़ने पर Chahatt Khanna ने किया रिएक्ट, बोलीं- खबरों पर हंसी आ रही

जैकलीन फर्नांडिस के बाद टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम भी सुकेश चंद्रशेखर संग जोड़ा जा रहा है. इस पर बात करते हुए चाहत कहती हैं, 'मैंने बहुत सी रिपोर्ट्स पढ़ीं, जिसमें मेरा नाम शामिल है. कहने को बहुत कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस पर सफाई क्यों दूं. अभी इन सब बातों का वक्त नहीं है.'

सुकेश चंद्रशेखर, चाहत खन्ना सुकेश चंद्रशेखर, चाहत खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही के बाद अब टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) का नाम भी सामने आया है. कहा जा रहा है कि चाहत खन्ना महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जेल में मिलने गई थीं. इसके अलावा उससे महंगे तोहफे भी लिये. हांलाकि, इस मामले में अब तक चाहत ने चुप्पी बनाई हुई थी. पर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इन आरोपों को लेकर बात की है. चलिये जानते हैं कि महाठग से लिंकअप की खबरों पर चाहत ने क्या कहा है. 

Advertisement

महाठग से चाहत का कनेक्शन 
सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी के इल्जाम में तिहाड़ जेल में बंद है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब तक चार एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं. पहले इस केस में जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही का नाम सामने आया था और उनसे पूछताछ की गई थी. गुरुवार को मामले में दो और जानी मानी एक्ट्रेसेज चाहत खन्ना और निक्की तंबोली का नाम भी रिपोर्ट्स में सामने आया. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, जब चाहत से इस टॉपिक पर बात की गई, तो वो कहती हैं कि मुझे सारी खबरें पढ़ कर हंसी आती है. 

एक्ट्रेस का कहना है, 'मैंने बहुत सी रिपोर्ट्स पढ़ीं, जिसमें मेरा नाम शामिल है. कहने को बहुत कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस पर सफाई क्यों दूं. अभी इन सब बातों का वक्त नहीं है. जब वो समय आयेगा कि मुझे सफाई देनी चाहिए, तो मैं दूंगी. चाहत का कहना है कि सही वक्त आने पर वो मामले पर सफाई जरुर देंगी.'

Advertisement

चाहत को आती है हंसी
टीवी एक्ट्रेस कहती हैं कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम सामने आने के बाद कई तरह की बातें बनाई जा रही हैं. पर वो इससे परेशान नहीं हैं. चाहत बताती हैं, 'जब मैं इस पर कुछ कहूंगी, तो बातें बनना शुरू हो जाएंगी. इसलिये अभी चुप रहना चाहती हूं. अगर मुझे महसूस हुआ कि कुछ बोलने की जरूरत है, तो मैं जरुर कहूंगी.'

चाहत का कहना कि 'अगर लोग मेरा साइड जाने बिना निष्कर्ष तक पहुंचते हैं, तो मैं इससे दुखी नहीं हो सकती. लोगों को हकीकत नहीं पता है. वो जो चाहें कह सकते हैं और सुनी-सुनाई बातों पर यकीन भी कर सकते हैं.' चाहत बताती हैं कि 'मैं और मेरा परिवार सभी रिपोर्ट्स पढ़कर हंसते हैं. हमें लगता है कि ये क्या है और क्या निकल कर आ रहा है.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर उन्होंने इस केस के लिये कोई वकील हायर किया, तो वो भी उन पर हंसेगा और कहेगा कि ये क्या बकवास है. 

चाहत ने अपना पक्ष रख दिया. अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में जांच में क्या खुलासा होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement