Advertisement

'द कपिल शर्मा शो' के चंदू बने पापा, घर आई नन्ही परी

'द कपिल शर्मा' शो के चंदू चायवाले यानी चंदन प्रभाकर आजकल बेहद खुश हैं. कपिल शर्मा से अनबन के बावजूद इसकी वजह है कि वह पापा बन गए हैं...

चंदन प्रभाकर चंदन प्रभाकर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

'द कपिल शर्मा शो' में चंदू चायवाले का रोल निभाने वाले चंदन प्रभाकर की रियल लाइफ में खुशियों ने दस्तक दी हैं लेकिन यह खुशी उनके किसी दूसरे शो से जुड़ने की वजह से नही हैं बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी हुई है.

 तो क्या दर्शकों के साथ भी बदतमीजी करते हैं कपिल शर्मा!

जी हां, चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू असल जिंदगी में पापा बन गए हैं. जहां कपिल के शो में चंदू चायवाला 10 साल के अखरोट के बाप के रोल में नजर आते थे तो वहीं अब रियल लाइफ में चंदन अपनी प्यारी से बेटी के पापा के रोल में दिखेंगे.

Advertisement

 अब इस कलाकार ने भी छोड़ा कपिल का साथ...

बता दें कि चंदन प्रभाकर ने अप्रैल 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी और यह इस कपल का पहला बच्चा है. बेटी के होने की खबर चंदन ने ट्विटर पर कुछ इस अंदाज में जाहिर की...

..Thanx Nandani...lots of love n hugs. pic.twitter.com/zNBKG3KLDE

  कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ला रहे हैं नया शो, ऐसे की घोषणा

इस मेसेज से स्पष्ट है कि चंदन अपनी बेटी के दुनिया में आने से बहुत एक्साइटेड हैं. हालांकि वाइफ को शुक्रिया कहना भी कपल के बीच खूबसूरत रिश्ते को दिखाता है.

जहां तक वर्क फ्रंट की बात है तो चंदन प्रभाकर ने पिछले दिनों कपिल शर्मा के शो से दूरी बना ली है. कपिल ने सुनील ग्रोवर से जो खराब व्यवहार किया था, उस वजह से ये फैसला लिया गया है. हालांकि चंदन को कपिल शर्मा का सबसे अच्छे और करीबी दोस्त माना जाता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement