
'बिकीनी किलर' के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) के चर्चे एक बार फिर होने लगे हैं. 21 साल बाद चार्ल्स के चर्चा में आने की वजह नेपाल के जेल से उसकी रिहाई है. साल 2003 से नेपाल की जेल में बंद चार्ल्स शोभराज की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे दिया है. चार्ल्स एक बदनाम किलर ही नहीं था, बल्कि उसे अपने आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता था. चार्ल्स शोभराज ने अपने से कम उम्र की लड़की निहिता बिस्वास से शादी की थी, जिसे आप सभी बिग बॉस 5 में देख चुके हैं.
कौन हैं चार्ल्स की पत्नी निहिता?
निहिता बिस्वास नेपाल की रहने वाली है. चार्ल्स शोभराज की निहिता से मुलाकात नेपाल में ही हुई थी. जेल में उसे एक ट्रांसलेटर की जरूरत थी. इसी के चलते दोनों मिले थे. तब प्रेस से निहिता ने कहा था कि चार्ल्स शोभराज बेकसूर है. उनपर लगे सभी इल्जाम गलत हैं. बताया जाता है कि जेल में मिलने-जुलने के दौरान ही निहिता को चार्ल्स शोभराज से प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी.
बिग बॉस में आई थी नजर
निहिता बिस्वास उस समय महज 21 साल की थी और चार्ल्स शोभराज उससे दोगुनी उम्र का था. सीरियल किलर से शादी करने के चलते निहिता बिस्वास फेमस हो गई थी. दोनों की उम्र के फासले पर भी काफी हैरानी जताई गई. इसके बाद बिग बॉस 5 में निहिता ने हिस्सा लिया. हालांकि निहिता सबसे पहले शो से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट बनी थी.
बिग बॉस के घर में निहिता बिस्वास का श्रद्धा शर्मा के साथ तगड़ा झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के चलते दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कंटेस्टेंट मंदीप बेल्वी के साथ भी निहिता बिस्वास की खूब ठनी. मंदीप बेल्वी ने निहिता से पूछ लिया था कि क्या उन्होंने कभी चार्ल्स शोभराज के साथ यौन संबंध बनाए थे? इसी पर तगड़ा बवाल मच गया था.
अब कहां है निहिता?
निहिता बिस्वास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बिग बॉस का हिस्सा इसलिए बनीं क्योंकि चार्ल्स शोभराज चाहते थे. निहिता के मुताबिक, चार्ल्स शोभराज ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था. आज की बात करें तो निहिता बिस्वास अब कहां हैं और क्या करती हैं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं.