Advertisement

चारू असोपा की डिलीवरी के वक्त साथ थी सुष्मिता, बताया कैसा है ननद-भाभी का रिश्ता

चारू असोपा ने बताया कि जब वह डिलीवरी के लिए अस्पताल थीं तो राजीव सेन और सुष्मिता सेन दोनों ही उनके साथ ऑपरेशन थिएटर के अंदर थे. दोनों ही उन्हें चियर कर रहे थे, जिससे वह घबराएं नहीं और नर्वस न हों.

सुष्मिता सेन, चारू असोपा सुष्मिता सेन, चारू असोपा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • कैसी है सुष्मिता संग चारू की बॉन्डिंग
  • चारू की लाइफ में तीन महिलाएं हैं जरूरी
  • सुष्मिता से सीखी है यह खास चीज

टीवी के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम चारू असोपा (Charu Asopa) ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन संग शादी रचाई है. इस समय चारू असोपा मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. बेटी को जन्म दिए इन्हें छह महीने हो गए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपनी ननद सुष्मिता सेन संग बॉन्डिंग पर खुलकर बात की. उनका कहना रहा कि सुष्मिता सेन से उन्होंने कई चीजें सीखी हैं और बात जब बेटी को पाल-पोसकर बड़ा करने की आती है तो उनसे वह काफी इंस्पीरेशन लेती हैं. 

Advertisement

सुष्मिता संग जबरदस्त है चारू की बॉन्डिंग
चारू असोपा ने सुष्मिता सेन को अमेजिंग महिला का टैग दिया. बॉलीवुड डीवा चारू असोपा के लिए एक इंस्पीरेशन हैं और उनसे ही चारू असोपा ने सीखा है कि महिला जो चाहे वह कर सकती है. चारू असोपा ने कहा, "मैं अपनी सास के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग रखती हूं. वही मुझे वर्कआउट के लिए प्रोत्साहित करती हैं. मुझे रोज मसाज जाने के लिए कहती हैं, जिससे मेरी आर्म्स सही शेप में रहें. वह मुझे लगातार मोटिवेट करती रहती हैं और वह एक शानदार इंसान हैं. मेरी लाइफ में तीन अमेजिंग महिलाएं हैं. मेरी मां, मेरी सास और मेरी ननद. मैं इन सभी से रोज कुछ न कुछ सीखती हूं. मैंने अपनी ननद सुष्मिता सेन से बहुत कुछ सीखा है. खासकर वह, जिस तरह से उन्होंने अकेले होकर भी दोनों बेटियों की परवरिश की है. उन्होंने ही मुझे सिखाया और भरोसा दिया कि महिला जो चाहे वह कर सकती है."

Advertisement

डिलीवरी के बाद स्ट्रेस में थीं Charu Asopa, नहीं पिला पा रही थीं बेटी को ब्रेस्टमिल्क, बताए नई मां बनने के स्ट्रगल

चारू असोपा ने ई-टाइम्स संग बातचीत में यह भी बताया कि जब वह डिलीवरी के लिए अस्पताल थीं तो राजीव सेन और सुष्मिता सेन दोनों ही उनके साथ ऑपरेशन थिएटर के अंदर थे. दोनों ही उन्हें चियर कर रहे थे, जिससे वह घबराएं नहीं और नर्वस न हों. 

सुष्मिता के लिए बेटी ने रखी सीक्रेट पार्टी, शामिल हुए बॉयफ्रेंड रोहमन, 6 महीने की नन्ही मेहमान से इम्प्रेस एक्ट्रेस

चारू असोपा ने कहा, "जब मैं ऑपरेशन थिएटर के अंदर गई तो मेरे पति राजीव और ननद सुष्मिता सेन दोनों ही मेरे साथ अंदर थे. मैं अपने होश में नहीं थी, लेकिन मैं सुन पा रही थी कि वे दोनों ही खुश हैं. जब मैं सर्जरी के लिए जा रही थी तो दोनों ही मुझे चियर कर रहे थे और मजाक कर रहे थे, वातावरण को हल्का करने की कोशिश कर रहे थे. मैं डरी हुई थी और नर्वस भी थी, लेकिन जब मैंने दोनों को देखा तो मेरे चेहरे पर मुस्कान थी. दोनों ही मेरे साथ ऑपरेशन थिएटर में अंदर थे, जब मैंने जिएना को जन्म दिया.. दोनों ही जिएना के आने का जश्न मना रहे थे." 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement