
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार हेडलाइंस में बनी हुई हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने पति राजीव सेन से अलग होने का फैसला लिया. इसके बाद से ही राजीव और चारू दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते देखे जा रहे हैं. पर लगता है कि अब एक्ट्रेस इन सब चीजों को भूलाकर नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहती हैं. इसलिये उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख कर फैंस का दिन बनने वाला है.
चारू का डांस वीडियो
टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ चारू अब यूट्यूब व्लॉगर भी बन चुकी हैं. चारू यूट्यूब पर तो फैंस से दिल की बात शेयर करती ही हैं. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करके लोगों को एंटरटेन भी करती हैं. हाल ही में चारू ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. स्काई ब्लू कलर का प्रिटेंड सूट पहनकर चारू पिया बोले सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं.
सैफ अली खान और विद्या बालन की फिल्म परिणीता के गाने पर चारू ने डांस के साथ-साथ कमाल के एक्सप्रेशन दिये हैं. वो जिस तरह खुल कर डांस कर रही हैं. उससे साफ जाहिर हो रहा है कि चारू डांस में अपनी खुश तलाश रही हैं. वहीं फैंस भी एक्ट्रेस का डांस देख कर खुश नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें ऐसे डांस वीडियो पोस्ट करने के लिये मोटिवेट भी कर रहे हैं.
सुष्मिता सेन को किया सपोर्ट
ललित मोदी संग रिश्ते को लेकर जब लोगों ने सुष्मिता सेन को ट्रोल करना शुरू किया, तो चारू असोपा फौरन उनके सपोर्ट में उतर आईं. चारू कहती हैं कि सुष्मिता उनके लिये बहन से भी बढ़ कर हैं. उन्होंने हमेशा मुश्किल घड़ी में उन्हें सपोर्ट किया है. इसलिए जिसमें सुष्मिता सेन की खुशी है, उसी में फैमिली की खुशी है. फिलहाल हम तो यही चाहेंगे कि चारू की खुशी यूंही बरकरार रहे और वो ऐसे ही डांस वीडियोज से लोगों को एंटरटेन करती रहें. और बताओ चारू का डांस वीडियो एंजॉय किया या नहीं?