Advertisement

तलाक की खबरों के बीच Charu Asopa ने अपने डांस से मचाया धमाल, Video

सैफ अली खान और विद्या बालन की फिल्म परिणीता के गाने पर चारू ने डांस के साथ-साथ कमाल के एक्सप्रेशन दिये हैं. वो जिस तरह खुल कर डांस कर रही हैं. उससे साफ जाहिर हो रहा है कि चारू डांस में अपनी खुश तलाश रही हैं.

 चारू असोपा चारू असोपा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार हेडलाइंस में बनी हुई हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने पति राजीव सेन से अलग होने का फैसला लिया. इसके बाद से ही राजीव और चारू दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते देखे जा रहे हैं. पर लगता है कि अब एक्ट्रेस इन सब चीजों को भूलाकर नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहती हैं. इसलिये उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख कर फैंस का दिन बनने वाला है. 

Advertisement

चारू का डांस वीडियो
टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ चारू अब यूट्यूब व्लॉगर भी बन चुकी हैं. चारू यूट्यूब पर तो फैंस से दिल की बात शेयर करती ही हैं. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करके लोगों को एंटरटेन भी करती हैं. हाल ही में चारू ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. स्काई ब्लू कलर का प्रिटेंड सूट पहनकर चारू पिया बोले सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं. 


सैफ अली खान और विद्या बालन की फिल्म परिणीता के गाने पर चारू ने डांस के साथ-साथ कमाल के एक्सप्रेशन दिये हैं. वो जिस तरह खुल कर डांस कर रही हैं. उससे साफ जाहिर हो रहा है कि चारू डांस में अपनी खुश तलाश रही हैं. वहीं फैंस भी एक्ट्रेस का डांस देख कर खुश नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें ऐसे डांस वीडियो पोस्ट करने के लिये मोटिवेट भी कर रहे हैं. 

Advertisement

सुष्मिता सेन को किया सपोर्ट 
ललित मोदी संग रिश्ते को लेकर जब लोगों ने सुष्मिता सेन को ट्रोल करना शुरू किया, तो चारू असोपा फौरन उनके सपोर्ट में उतर आईं. चारू कहती हैं कि सुष्मिता उनके लिये बहन से भी बढ़ कर हैं. उन्होंने हमेशा मुश्किल घड़ी में उन्हें सपोर्ट किया है. इसलिए जिसमें सुष्मिता सेन की खुशी है, उसी में फैमिली की खुशी है. फिलहाल हम तो यही चाहेंगे कि चारू की खुशी यूंही बरकरार रहे और वो ऐसे ही डांस वीडियोज से लोगों को एंटरटेन करती रहें. और बताओ चारू का डांस वीडियो एंजॉय किया या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement