Advertisement

मैटरनिटी शूट में चारू असोपा का गॉर्जियस लुक, स्टाइल में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

चारू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मैटरनिटी शूट के दो वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में चारू ऑफ शोल्डर मरमेड स्टाइल गाउन में गॉर्जियस डीवा लग रही हैं. गाउन के नीचे की तरफ चारू की ड्रेम में लगी फ्रिल उनके आउटफिट में चार्म एड कर रही है. वीडियो में चारू फोटोज के लिए पोज देते हुए नजर आ रही हैं.

 चारू असोपा चारू असोपा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • चारू असोपा का मैटरनिटी शूट
  • वायरल हुआ चारू का मैटरनिटी शूट वीडियो
  • एक्ट्रेस का दिखा गॉर्जियस लुक

एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. चारू हसबैंड राजीव सेन संग अपना फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. हाल ही में चारू ने अपना मैटरनिटी शूट करवाया. एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी शूट से वीडियो शेयर किए हैं. मैटरनिटी वीडियो में चारू बेहद स्टनिंग लग रही हैं. 

मरमेड गाउन में चारू का मैटरनिटी शूट

चारू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मैटरनिटी शूट के दो वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में चारू ऑफ शोल्डर मरमेड स्टाइल गाउन में गॉर्जियस डीवा लग रही हैं. गाउन के नीचे की तरफ चारू की ड्रेम में लगी फ्रिल उनके आउटफिट में चार्म एड कर रही है. वीडियो में चारू फोटोज के लिए पोज देते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement

चारू अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करते हुए देखी जा सकती हैं. इस ड्रेस के साथ बालों को चारू ने हाफ टाई किया है. चारू के चेहरे से प्रेग्नेंसी टाइम का ग्लो और खुशी साफ जाहिर हो रही है. 

बेबी प्लानिंग पर बोलीं प्रिंस नरूला की पत्नी युविका चौधरी, 'पैनडेमिक में प्रेग्नेंट होना डरावना लेकिन... 

बेडरूम केक से 'बॉम्ब डांस' तक, Nia Sharma ने बर्थडे पर मचाया धमाल, पिंक ड्रेस में यूं बिखेरे जलवे 

ब्लैक-ब्लू ड्रेस में चारू का गॉर्जियस लुक
चारू अपने दूसरे वीडियो में 3 अलग लुक्स में नजर आ रही हैं. एक लुक में चारू ब्लैक मरमेड स्टाइल गाउन में पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं. इस ड्रेस के साथ चारू ने अपने बालों को ओपन ही रखा है. दूसरे लुक में चारू ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं. थर्ड लुक के लिए चारू ने न्यूड कलर के गाउन को चुना है.

Advertisement

मैटरनिटी शूट के लिए चारू का हर लुक काफी स्टनिंग और स्टाइलिश है. अलग-अलग ड्रेसेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए चारू का लुक और उनका अंदाज देखते ही बनता है. बता दें कि चारू की शादी एक्टर राजीव सेन के साथ हुई है. राजीव सेन, एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं. राजीव और चारू की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement