Advertisement

Sushmita Sen की भाभी को डिलीवरी के बाद हुआ था डिप्रेशन, बताया कैसे निकलीं

चारू असोपा टीवी की दुनिया में काफी सक्रिय रही हैं. इन्होंने अच्छा काम भी किया है. चारू असोपा की पहचान घर-घर में होती है. वेब स्पेस की दुनिया को चारू अपोसा एक्स्प्लोर करना चाहती हैं.

चारू असोपा चारू असोपा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • डिलीवरी के बाद झेला पोस्टपार्टम डिप्रेशन
  • चारू ने डिप्रेशन के बारे में की खुलकर बात

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में आई हुई हैं. एक्ट्रेस के भाई राजीव सेन संग इन्होंने दो साल पहले शादी रचाई थी. पिछले साल नवंबर के महीने में दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने. बेबी गर्ल को जन्म देने के बाद चारू असोपा पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं. उन्हें इससे निकलने में केवल उनके काम ने मदद की है. पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बाद का पीरियड उनका कैसा रहा, इसपर चारू असोपा ने खुलकर बात की. 

Advertisement

करियर पर रहा चारू का फोकस
पोस्टपार्टम डिप्रेशन जैसी मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए चारू असोपा केवल अपने काम पर डिपेंड रहीं. हालांकि, वह अभी भी रिकवरी रोड पर हैं. पोस्टपार्टम डिप्रेशन स्ट्रगल के बारे में बताते हुए चारू असोपा ने कहा, "मैं काफी आइसोलेट महसूस करती थी. अकेली थी उस समय पूरी तरह. बुरा था मेरा वह फेज. मुझे लगता है कि मुझे इससे निकलने में केवल मेरे काम ने ही मदद की. जब मैं छोटे-छोटे कैंपेन करती थी तो मुझे अच्छा महसूस होता था. जब भी मैं काम करती हूं, मुझे अच्छा महसूस होता है और इसने मुझे पोस्टपार्टम डिप्रेशन में मदद की. मैं अब खुद का ध्यान रख रही हूं. घर से काम करना मुझे अच्छा लग रहा है."

डिलीवरी के बाद स्ट्रेस में थीं Charu Asopa, नहीं पिला पा रही थीं बेटी को ब्रेस्टमिल्क, बताए नई मां बनने के स्ट्रगल

Advertisement

पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में बात करने से क्या इससे बाहर निकलने में मदद मिलती है? इससे कैसे लड़ा जाए. इसपर चारू असोपा ने कहा, "डिप्रेशन एक ऐसी समस्या है, जिसके बारे में लोग खुलकर बात नहीं करना चाहते हैं. इसके बारे में बात करें. हम इन्फ्लूएंसर्स तो कम से कम इसके बारे में बात कर ही सकते हैं, जिससे बाकी के सामान्य लोग इससे लड़ने की ताकत रख सकें."

फुटेज पाने के लिए सुष्मिता सेन की भाभी ने पति संग अनबन का ड्रामा किया? एक्ट्रेस चारू असोपा ने दिया जवाब

चारू असोपा टीवी की दुनिया में काफी सक्रिय रही हैं. इन्होंने अच्छा काम भी किया है. चारू असोपा की पहचान घर-घर में होती है. वेब स्पेस की दुनिया को चारू अपोसा एक्स्प्लोर करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "कॉन्टेंट अगर अच्छा हो और मुझे जब किसी प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करने का मौका मिले तो मैं वह करूंगी. जिस शो में परफॉर्मेंस को अहमियत दी जाए, मेरे लिए मायने रखती है. मैं कुछ अलग और मीनिंगफुल करना चाहती हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement