Advertisement

Kangana Ranaut के कैदी बने 'टीवी के विलेन' Chetan Hansraj, लॉक अप में बढ़ाएंगे कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें?

कंगना रनौत का लॉक अप हर गुजरते दिन के साथ इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है. अली मर्चेंट के बाद अब टीवी एक्टर चेतन हंसराज कंगना के नए कैदी बने हैं.

चेतन हंसराज चेतन हंसराज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST
  • लॉक अप में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री
  • चेतन हंसराज मचाएंगे लॉक अप में बवाल

Lock Upp: 'अब मचेगा लॉक अप में धमाल, क्योंकि हो गई है टीवी की विलेन की एंट्री.' जी हां, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जेल में 15वें कैदी की एंट्री हो गई है. कंगना के नए कैदी टीवी के पॉपुलर एक्टर चेतन हंसराज (Chetan Hansraj) बने हैं. लॉक अप में चेतन के आने से सभी कैदी एक बार फिर से चार्ज हो गए हैं. 

Advertisement

कंगना की जेल में 'विलेन' की एंट्री

लॉक अप के नए प्रोमो में चेतन की धमाकेदार एंट्री रिवील कर दी गई है. Alt Balaji के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर चेतन को लॉक अप के 15वें कैदी के रूप में इंट्रोड्यूस करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- बैडएस जेल में आने वाले हैं चेतन हंसराज 15वें कैदी बनकर. क्या यहां भी बनेंगे ये विलेन. 

Lock Upp: सिडक्टिव प्रिंसेस बनकर Poonam Pandey ने लॉक अप में बिखेरे जलवे, Kangana Ranaut बोलीं- हमें भी ट्रेनिंग दो 

'सुन बेलिया' गाने पर Madhuri Dixit-Jackie Shroff का जबरदस्त डांस, स्टार्स की केमिस्ट्री देख फैंस बोले- शानदार 

कंगना का कैदी बनकर चेतन भी काफी एक्साइटेड हैं. शो में एंट्री करने से पहले चेतन ने अपने एक बयान में कहा- मैं बहुत अमेजिंग फील कर रहा हूं कि मैं इस यूनिक शो लॉक अप का हिस्सा बनने जा रहा हूं. मैं बहुत एक्साइटेड और नर्वस भी हूं. मैं ऐसे लोगों के बीच रहने वाला हूं, जिनमें से मैं कुछ को जानता हूं और कुछ को नहीं. लेकिन मैं काफी एक्साइटेड हूं. 

Advertisement

फेमस टीवी एक्टर हैं चेतन हंसराज
चेतन हंसराज कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं. चेतन कहानी घर घर की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जोधा अकबर जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुके हैं. अब लॉक अप में चेतन क्या धमाल मचाएंगे. ये देखने वाली बात होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement