Advertisement

रियलिटी शो 'डांस प्लस 4' के विजेता बने चेतन सालुंखे

Chetan Salunkhe becomes the winner of Dance Plus 4 चेतन सालुंखे इस लोकप्रिय डांस शो के विजेता घोषित किए गए हैं. शो के फाइनल में चार प्रतियोगी पहुंचे थे. इनका नाम वर्तिका झा, चेतन सालुंखे, वी अनबीटेबल, सुजन-आंचल है.

चेतन सालुंखे चेतन सालुंखे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

डांस रियाल‍िटी शो 'डांस प्लस 4' के विनर की घोषणा हो चुकी है. चेतन सालुंखे इस लोकप्रिय डांस शो के विजेता घोषित किए गए हैं. शो के फाइनल में चार प्रतियोगी पहुंचे थे. इनका नाम वर्तिका झा, चेतन सालुंखे, वी अनबीटेबल और सुजन-आंचल है. शो के ग्रैंड फिनाले में मेंटर्स धर्मेश, पुनीत जे पाठक और शक्ति मोहन अपनी शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आए. इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने भी अपनी परफॉर्मेंस से शो में समां बांधा. इससे पहले शो के ग्रैंड फिनाले की एक वीडियो क्लिप में माधुरी, अनिल कपूर के साथ परफॉर्म करती नज़र आई थीं. माधुरी अपने लोकप्रिय गाने 'चने के खेत में' पर थिरकती हुईं नज़र आईं थी.

Advertisement

इस ग्रैंड फिनाले में कई सेलेब्स नज़र आए थे. इनमें माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, कुमार सानू, अंकिता लोखंडे, नोरा फतेही और मोनी रॉय जैसे सितारे शामिल हैं. माधुरी, अनिल कपूर और रितेश देशमुख अपनी फिल्म 'टोटल धमाल' को प्रमोट करने पहुंचे हैं.  इसके अलावा शो पर अजय देवगन भी  परफॉर्म करते नज़र आए थे. डांस प्लस 4 को राघव जुयल और सुगंधा मिश्रा ने होस्ट किया है. जहां इस शो में रेमो डिसूजा सुपर जज के तौर पर नज़र आए. वही शक्ति मोहन, पुनीत जे पाठक और धर्मेश ने अपनी-अपनी टीम को मेंटर किया.

सुजन आंचल एक ऐसे फाइनलिस्ट हैं जो पुनीत की टीम से हैं. इसके अलावा धर्मेश के दो टीम के सदस्य फाइनल की दौड़ में जगह बनाने में कामयाब हुए. वर्तिका और वी अनबीटेबल टीम धर्मेश से हैं. इसके अलाावा शक्ति की टीम से कोई भी प्रतियोगी फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाया है. माना जा रहा था कि वर्तिका भी इस शो को जीतने की प्रबल दावेदारों में से थी. उन्होंने 12 साल की उम्र से ही डांस करना शुरु किया था. उनके पिता ने हमेशा वर्तिका के डांसिंग टैलेंट को सपोर्ट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement