
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) की पिछले ही महीने ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई है. धीरे-धीरे एक्ट्रेस अपने नॉर्मल रूटीन में वापसी कर रही हैं. जिम जाने के साथ एक्ट्रेस की अब रेडियोथेरेपी भी शुरू हो गई है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने बीते हफ्ते एक पोस्ट में दी थी कि सोमवार से वह हॉस्पिटल में रेडियोथेरेपी करवाने जाया करेंगी. हाल ही में छवि मित्तल ने अपने पहले रेडियोथेरेपी सेशन के बारे में फैन्स को अपडेट दिया. खुद की पेट पर मार्क्स के साथ फोटो शेयर की और बताया कि वह दो महीने कम से कम स्विमिंग नहीं कर पाएंगी. इसके पीछे की छवि मित्तल ने वजह भी बताई.
छवि ने शेयर की पोस्ट
छवि मित्तल ने फोटो के साथ पोस्ट में लिखा, "रेडियोथेरेपी का पहला दिन काफी इवेंटफुल रहा. मशीन में समस्या आ रही थी और जब वे उसे फिक्स करने में लगे हुए थे तो मैं तब तक के लिए उनके ऑफिस में चली गई थी. मुझे इस पूरी प्रक्रिया में केवल एक चीज से परेशानी हुई, वह यह कि कमरा बहुत ज्यादा ठंडा था. इतना ठंडा था कि मैं कांपने लगी थी. मेरा कांपना रुक ही नहीं पा रहा था."
छवि मित्तल ने आगे लिखा कि फोटो में जो आप लोग मेरे पेट पर मार्क्स देख पा रहे हैं, यह रेडियोथेरेपी के लिए बनाए गए हैं, जिससे सही जगह पर सही ढंग से रेडियोथेरेपी हो सके. रेडियोथेरेपी जब तक कराऊंगी, मुझे यह रखने पड़ेंगे, करीब एक महीना. आज मैं जिम गई, फिर रेडियोथेरेपी करवानी गई थी. उसके बाद मैं अपने शूट के लिए चली जाऊंगी.
छवि मित्तल ने आखिर में लिखा कि सच कहूं तो मैं अब अपना हाथ स्विमिंग के लिए उठा सकती हूं, लेकिन मैं करीब दो महीने तक स्विमिंग नहीं कर पाऊंगी, क्योंकि बॉडी क्लोरीन के एक्स्पोजर में रहेगी. रेडिएशन के दौरान स्विमिंग करने की इजाजत नहीं मिलती है. कोई बात नहीं, ठीक है मैनेज करेंगे. इसके साथ ही छवि मित्तल ने कैंसर अपडेट का हैशटैग लगाया. छवि मित्तल लगातार फैन्स को अपनी हेल्थ अपडेट दे रही हैं. समय-समय पर आने वाले बॉडी में चेंजेज के बारे में बता रही हैं.