Advertisement

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद Chhavi Mittal ने किया खुद को पैंपर, हॉस्पिटल के सैलून में कराया हेयर वॉश

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद छवि ने हॉस्पिटल में ग्रूमिंग सेशन एन्जॉय किया. छवि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में छवि अपने हेयर वॉश कराने के बाद उन्हें ब्लो ड्राई भी कराती हुई नजर आ रही हैं.

छवि मित्तल छवि मित्तल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • छवि मित्तल का ग्रूमिंग सेशन
  • हॉस्पिटल में छवि ने कराया हेयर वॉश

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपनी जिंदादिली और हौसले से हर किसी को अपना फैन बना लिया है. ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद छवि खुद को कई तरीकों से पॉजिटिव रख रही हैं और दर्द में भी उनके चेहरे की मुस्कान कायम है. ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद छवि ने अब हॉस्पिटल के सैलून में पैंपर सेशन एन्जॉय किया.

हॉस्पिटल में छवि का ग्रूमिंग सेशन

Advertisement

छवि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हॉस्पिटल के सैलून से अपनी ग्रूमिंग सेशन का एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में छवि अपने हेयर वॉश कराने के बाद उन्हें ब्लो ड्राई भी कराती हुई नजर आ रही हैं. अपने इस ग्रूमिंग सेशन को लेकर छवि कितनी ज्यादा हैप्पी और एक्साइटेड महसूस कर रही हैं, इसका अंदाजा आप उनके चेहरे की मुस्कान से लगा सकते हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए छवि ने कैप्शन में लिखा- कुछ बड़ी चीजें आपको छोटी-छोटी चीजों में खुशी का एहसास कराती हैं. मुझे अपने ऊपर गर्व हो रहा है कि मैं लिफ्ट से नीचे सैलून में गई और अपने बालों को वॉश और ड्राई कराने के लिए वहां बैठी. बड़ी अचीवमेंट है. 

छवि ने आगे लिखा- मैंने आज सबसे दर्दभरा और सबसे स्लो लेकिन सबसे रिफ्रेशिंग शॉवर लिया है. आप सबकी दुआओं के लिए शुक्रिया. 

Advertisement

जब Johnny Depp के बॉडीगार्ड से पूछा गया 'क्या आपने एक्टर का प्राइवेट पार्ट देखा है?' 

फिल्म 'आचार्य' में जब Sonu Sood ने मारी एंट्री तो थिएटर में होने लगी नोटों की बारिश, Video 

छवि के हौसले की तारीफ कर रहे फैंस

छवि का हौसला और हिम्मत देखकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. फैंस भी छवि के इस पॉजिटिव एटीट्यूड पर फिदा हो रहे हैं और उन्हें अपना ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाएं. अपना हौसला बुलंद रखें. एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप एक इंस्पिरेशन हैं. 

छवि अपनी ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी होने के पहले से लेकर पोस्ट सर्जरी तक हर मोमेंट को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. इस पूरी मुश्किल जर्नी के दौरान छवि का जज्बा वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement