Advertisement

'लोगों को लगा मेरे पास काम नहीं, इसलिए यूट्यूब चैनल खोल लिया', कैंसर सर्वाइवर छवि मित्तल ने बताई वजह

छवि मित्तल ने कहा, "मैंने और मेरे हसबैंड ने यूट्यूब चैनल जब शुरू किया तो लोगों ने कहा कि ये दोनों क्या कर रहे हैं. अरे, काम नहीं मिल रहा होगा शायद, इसलिए चैनल शुरू करके बैठ गए. हालांकि, लोगों को हमारे वीडियोज पसंद आए, लेकिन दिमाग में केवल एक ही सवाल रखकर बैठे कि क्या कर रहे हैं ये कॉन्टेंट बनाकर?"

छवि मित्तल छवि मित्तल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

टीवी एक्ट्रेस और ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर छवि मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कैंसर से आए बॉडी पर स्कार्स को बखूबी फ्लॉन्ट करती हैं. हालांकि, छवि मित्तल को अपने हिस्से की ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में छवि ने बताया कि एक समय तो उनकी लाइफ में ऐसा आया, जब लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि उनके पास काम नहीं है, इसलिए यूट्यूब पर अपना चैनल खोल लिया है. इससे पैसा कमाने लगी हैं. 

Advertisement

छवि ने बताई सच्चाई
छवि मित्तल ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कहा, "मैंने और मेरे हसबैंड ने यूट्यूब चैनल जब शुरू किया तो लोगों ने कहा कि ये दोनों क्या कर रहे हैं. अरे, काम नहीं मिल रहा होगा शायद, इसलिए चैनल शुरू करके बैठ गए. हालांकि, लोगों को हमारे वीडियोज पसंद आए, लेकिन दिमाग में केवल एक ही सवाल रखकर बैठे कि क्या कर रहे हैं ये कॉन्टेंट बनाकर?"

"फिर जब 3-4 वीडियो बन गए और हिट हो गए तो सारे हमें कॉल करने लगे और पूछने लगे कि अच्छा, आप जो ये वीडियो बना रहे हो और यूट्यूब पर अपलोड कर रहे हो, इसके कितने पैसे मिल रहे हैं? किस तरह आप पैसे इससे कमा रहे हो. हम भी बनाना चाहते हैं अपना चैनल. किस तरह बनता है? हमें भी बता दो. हर कोई हमारी इस चीज में एडवाइस चाहता था. हमने सबको एडवाइस भी दी, जोकि थी कि भइया पैसा मत देखो." 

Advertisement

"वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना, खुद का चैनल बनाना, एक कमिटमेंट है. जैसे आप अपने बच्चे की ओर डेडिकेटेड रहते हो, उसी तरह अपने चैनल के प्रति भी आपको रहना होगा. अगर आप सोच रहे हो कि पहले वीडियो से ही आप कमाने लगोगे तो ऐसा नहीं है. आपको बहुत ध्यान देना पड़ेगा उसपर. हो सकता है कि यह आपको कमाकर खिलाए, हो सकता है न भी खिलाए. अगर आप कमिटेड होगे तो ही इसे करना. हम तो अपने चैनल के प्रति कमिटमेंट हैं. बस यही एडवाइस हमने सबको दी. लेकिन ऐसा नहीं था कि हमारे पास काम नहीं था, इसलिए हमने यह शुरू किया."

छवि मित्तल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह छोटे पर्दे से लेकर फिल्में और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम कर चुकी हैं. छवि एक काफी बड़ी एक्ट्रेस हैं. हालांकि, बीते साल ब्रेस्ट कैंसर को लेकर एक्ट्रेस न्यूज में आई थीं. अक्सर ही यह सोशल मीडिया पर छवि फोटोज पोस्ट करती नजर आती हैं, जिसमें वह बॉडी स्कार्स को फ्लॉन्ट करती दिखती हैं. छवि के इंस्टाग्राम पर छह लाख के करीब फॉलोअर्स हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement