
ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) महिलाओं में होने वाली एक आम बीमारी है, जिससे जूझते हुए ना जानें कितनी महिलाएं अपनी जान गंवा देती हैं. वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर जिंदगी की नई शुरुआत की है. हैरानी वाली बात ये है कि टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं. इसका खुलासा उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए किया.
ब्रेस्ट कैंसर से छवि मित्तल की लड़ाई
छवि मित्तल एक पॉपुलर एक्ट्रेस और यूट्यूबर हैं, जिनके वीडियोज देखकर ना जानें कितने लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाती है. अफसोस छवि मित्तल भी ब्रेस्ट कैंसर से बच नहीं सकीं. पर एक्ट्रेस की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी. कैंसर की जंग लड़ने के बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया है.
Alia-Ranbir Mehendi Photos: मेहंदी में रणबीर के डांस ने जमाई महफिल, लेडीलव आलिया पर लुटाया प्यार
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये छवि लिखती हैं, ये आपके लिये प्रशंसा पोस्ट है. पहली बार मैंने आपका मैजिक देखा, जब आपने मुझे खुश होने का मौका दिया. आपका महत्व तब और भी बढ़ गया, जब आपने मेरे दोनों बच्चों को फीड कराया. आज मेरी बारी है उन लोगों के साथ खड़ा होने की जो कैंसर से लड़ रहे हैं. ये अच्छी चीज नहीं हुई है, लेकिन इससे मैं अपना हौसला टूटने नहीं दूंगी. हो सकता है कि मैं फिर पहले सी ना दिखूं, लेकिन मुझे अलग महसूस कराने की जरूरत नहीं है. सभी कैंसर सर्वाइवर के लिये चीयर्स. आपको नहीं पता कि मैं आपसे कितनी प्रेरणा लेती हूं. अंत में वो लिखती हैं कि आप सभी के मैसेज और कॉल के लिये शुक्रिया.
मेहंदी में पिता Rishi Kapoor की तस्वीर हाथ में उठाए Ranbir Kapoor को देखा क्या? भावुक कर देगी फोटो
टीवी एक्ट्रेस बनीं यूट्यूबर
छवि मित्तल, कृष्णादासी, 3 बहूरानियां और घर की लक्ष्मी बेटीयां जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. टेलीविजन में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने SIT नामक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. यूट्यूब वीडियोज के जरिये छवि ने टीवी से ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की और लोगों की फेवरेट ब्लॉगर बन गईं. उम्मीद करते हैं कि छवि कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर दमदार वापसी करेंगी.