Advertisement

'हमें स्लिम लड़की चाहिए...', 'छोटी सरदारनी' एक्ट्रेस को किया गया बॉडी शेम, शहर छोड़ने की दी गई सलाह

इंडिया टुडे से बातचीत में जीनल ने बताया किस तरह से वो इस छोटी सोच का शिकार हुईं. लेकिन लोगों की बातों को दिल-दिमाग पर ना लेकर, उन्होंने मेहनत करना जारी रखा. उनके फिजिकल अपीयरेंस पर लोगों ने कई कमेंट किए, पर उन्होंने सारी बातें दरकिनार की, और सिर्फ अच्छे काम की तलाश की.

जीनल जैन जीनल जैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

एक्टिंग की दुनिया में बॉडी शेमिंग का शिकार होना तो जैसे आम बात हो गई है. सभी स्लिम फिगर वाली एक्ट्रेस की डिमांड करते हैं. टीवी एक्ट्रेस जीनल जैन भी इसी सोच का शिकार हुई हैं. टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल छोटी सरदारनी में गिन्नी का रोल निभाने वाली जीनल को कई बार ऑडिशन में रिजेक्ट किया गया. उनसे कहा गया कि उनका वजन ज्यादा है. लेकिन फिर भी जीनल ने हार नहीं मानी और अपने स्ट्रगल को जारी रखा. 

Advertisement

 लोगों ने दिए वजन को लेकर ताने

इंडिया टुडे से बातचीत में जीनल ने बताया किस तरह से वो इस छोटी सोच का शिकार हुईं. लेकिन लोगों की बातों को दिल-दिमाग पर ना लेकर, उन्होंने मेहनत करना जारी रखा. उनके फिजिकल अपीयरेंस पर लोगों ने कई कमेंट किए, पर उन्होंने सारी बातें दरकिनार की, और सिर्फ अच्छे काम की तलाश की. करियर के उतार चढ़ाव पर जीनल ने खुलकर बातें की. 

जीनल ने कहा- मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे और यकीन मानिय मेरा स्ट्रगल अभी भी ऑन है. मुझे बॉडी शेम किया गया और एक बार नहीं कई बार किया गया. लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. मैंने हमेशा अपना बेस्ट दिया. मैं अब भी पूरी कोशिश में हूं कि अपना बेस्ट दूं. मुझे देखना है कि ये कहां खत्म होता है. लेकिन तब तक मैं रुकूंगी नहीं चलती रहूंगी. हमेशा अपनी तरफ से सिर्फ बेहतर और बेहतर ही काम करूंगी, जब तक कि कोई चमत्कार नहीं हो जाता. 

Advertisement

अपने शहर वापस चली जाओ

जीनल को इंडस्ट्री में कई लोगों ने बॉडी शेम किया. उस दौर को याद करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं- लोग कहते हैं, तुम एक्ट नहीं कर सकती. हमें स्लिम ट्रिम लड़किया चाहिए. तुम थोड़ा ज्यादा वेट की हो. वो आपको साफ मोटा नहीं कहते हैं, लेकिन उनका मतलब यही होता है. तुम वापस अपने शहर चली जाओ और कुछ और काम करो. एक्टर बनने की उम्मीद छोड़ दो. शो के लिए सर्च करना छोड़ दो, तुम्हें कोई सेलेक्ट नहीं करेगा. 

जीनल ने बताया कि उन्होंने इतनी नेगेटिन बातें सुनी हैं. लेकिन फिर भी मैंने कोशिश नहीं छोड़ी. आज मैं जो भी हूं, जहां भी पहुंची हूं वो सिर्फ मेरी फैमिली की वजह से है. मेरी फैमिली ही मेरी हिम्मत है. वो ही हैं जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे. उन्होंने कभी मुझे अकेला नहीं छोड़ा. मेरे सपने पूरे करने के लिए हमेशा मेरा साथ दिया. इसका पूरा क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ उन्हें ही जाता है. 

जीनल आज की तारीख में एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. वो छोटी सरदारनी से लेकर जिंदगी मेरे घर आना, पांड्या स्टोर्स और ना उम्र की सीमा हो जैसे सीरियल कर चुकी हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement