Advertisement

छोटी सरदारनी फेम निमरित कौर अहलूवालिया करेंगी OTT डेब्यू, भंसाली की हीरामंडी में आएंगी नजर!

छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस निमरित कौर संजय लीला भंसाली के शो हीरामंडी में नजर आ सकती हैं. शो से जूड़े एक सूत्र ने बताया कि निमरित जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी में वे अहम किरदार निभाएंगी. अभी निमरत की कास्टिंग पर ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

निमरित कौर अहलूवालिया निमरित कौर अहलूवालिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • निमरत जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं
  • संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में आ सकती हैं नजर
  • 14 सालों से इस शो पर काम कर रहे हैं संजय लीला भंसाली

कई टीवी कलाकार वेब की दुनिया में कदम रख रहे हैं और वे इसमें अच्छा नाम भी कमा रहे हैं. इस फेहरिस्त में अब निमरित कौर अहलूवालिया का नाम जुड़ने जा रहा है. एक्ट्रेस  संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आ सकती हैं. निमरित को छोटी सरदारनी में मेहर और सहर के रूप में देखा गया है. वे टीवी की पॉपुलर अदाकारा हैं.

Advertisement

ओटीटी पर पारी शुरू करेंगी निमरत, भंसाली के प्रोजेक्ट से करेंगी डेब्यू!

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस निमरित कौर संजय लीला भंसाली के बड़े बैनर वेब शो हीरामंडी में नजर आ सकती हैं. शो से जूड़े एक सूत्र ने बताया कि निमरित जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी में वे अहम किरदार निभाएंगी. अभी निमरत की कास्टिंग पर ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

सुपर डांसर में पहुंचे बाबा रामदेव-तब्बू, योगगुरु के सुपर मूव्स देख इम्प्रेस हुईं शिल्पा शेट्टी
 

हीरामंडी पर क्या बोले भंसाली?

यह सीरीज लाहौर के दरबारियों पर आधारित है. संजय लीला भंसाली ने एक बयान में कहा है कि यह अपनी तरह की पहली सीरीज होगी. हीरामंडी एक फिल्म निर्माता के यात्रा के रूप में मील का पत्थर साबित होगी. एक महाकाव्य है जो लाहौर के दरबारियों पर आधारित पहली सीरीज होगी. यह मेरे लिए बहुत महत्वाकांक्षी है. इसलिए मैं इसको बनाने को लेकर बहुत नर्वस हूं. लेकिन उतना ही उत्साहित भी हूं. संजय लीला भंसाली ने कहा कि यह फिल्म 14 सालों से मेरे दिमाग में है. 

Advertisement

कार्तिक आर्यन ने पूरी की 'फ्रेडी' की शूटिंग, फराह खान ने एक्टर पर कसा तंज
 

बता दें, हीरामंडी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. सुनने में तो ये भी आया है कि इस सीरीज में रेखा और माधुरी दीक्षित भी अहम रोल में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement