Advertisement

CID की वैष्णवी थीं घरेलू हिंसा का शिकार...

टीवी एक्ट्रेसेज भी घरेलू हिंसा से बच नहीं पाई हैं. पहले दलजीत कौर ने घरेलू हिंसा के चलते अपने पति से तलाक लिया और अब सीआईडी की वैष्णवी ने भी अपने तलाक के पीछे की वजह घरेलू हिंसा ही बताई है.

वैष्णवी धनराज वैष्णवी धनराज
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

सीआईडी एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज की शादीशुदा जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रही है. उन्होंने अपने पति नीतिन शहरावत से अब तलाक ले लिया है. अब वैष्णवी ने शादी टूटने की असली वजह का खुलासा किया है.

SpotboyE को दिए इंटरव्यू में वैष्णवी ने कहा, 'मैं घरेलू हिंसा का शिकार थी. नीतिन मुझे मारते थे. एक सीमा के बाद मैं उसे सह न सकी. आप कैसे अपने पार्टनर का ऐसा बर्ताव बर्दाश्त कर सकते हैं.'

Advertisement

वैष्णवी ने आगे कहा, 'धीरे-धीरे यह ज्यादा होने लगा. एक सुबह हालात इतने खराब हो गए कि मुझे घर से भागना पड़ा. अगर मैं नहीं भागती तो नीतिन मुझे मार डालते. उन्होंने मुझे इतना मारा कि मेरे पैर से खून निकलने लगा. वो दिन पत्नी के लिहाज से मेरा अंतिम दिन था. आखिरकार इस साल जनवरी में मैंने तलाक ले लिया.'

बता दें कि इससे पहले टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी घरेलू हिंसा की वजह से अपने पति शालीन से तलाक ले लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement