Advertisement

डिलीवरी डेट आने पर Bharti Singh ने लिया काम से ब्रेक, शूटिंग के आखिरी दिन पैपराजी संग की मस्ती

कैमरे जैसे ही भारती की ओर घूमे वो अपने क्यूट एक्सप्रेशन देने लगीं. पैपराजी ने भारती से कहा कि रुको-रुको. इस भारती कहती हैं कि 'मुझे खाने दो.' पैपराजी कहते हैं कि धूप है इसके लिये हमको आपका परवाह है. इस पर भारती कहती हैं कि 'परवाह होती तो ऐसे खड़े नहीं करते.'

भारती सिंह भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • भारती का मस्तीभरा वीडियो
  • भारती को Miss करेंगे पैपराजी

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है. अप्रैल के पहले ही हफ्ते में उनकी डिलीवरी होनी है. ऐसे में भारती कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं. भारती सिंह टेलीविजन की पहली ऐसी होस्ट हैं जिन्होंने अपनी प्रेग्रेंसी में रेस्ट करने के बजाये काम करने का फैसला किया. उन्होंने खुद तो अपना प्रग्रेंसी फेज एंजॉय किया ही साथ में उनके फैंस को भी खूब हंसाया. जैसे अभी आप उनका लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद हंसने वाले हैं. 

Advertisement

Lanch विद भारती 
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि इस हफ्ते में भारती की डिलीवरी किसी भी दिन हो सकती है. इसलिये भारती अब सिर्फ दो दिन शो की शूटिंग और करेंगी. वहीं डिलीवरी से पहले पैपराजी भारती को कैप्चर करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. बस इसलिये भारती जैसे ही शूट के सेट पर पहुंचीं. पैपराजी उनसे दो-चार बातें करने आ गये. 

कैमरे जैसे ही भारती की ओर घूमे वो अपने क्यूट एक्सप्रेशन देने लगीं. पैपराजी ने भारती से कहा कि रुको-रुको. इस पर भारती कहती हैं कि 'मुझे खाने दो.' पैपराजी कहते हैं कि धूप है इसके लिये हमको आपका परवाह है. इस पर भारती कहती हैं कि 'परवाह होती तो ऐसे खड़े नहीं करते.' आगे जब किसी पैपराजी ने कहा कि आपने लैंच कर लिया. लैंच सुनते ही भारती की हंसी छूट जाती है.

Advertisement

Bharti Singh ने दिया बेटी को जन्म! कॉमेडियन ने बताया मां बनने की खबरों का सच

आगे भारती पैपराजी की बात का जवाब देते हुए कहती हैं कि 'हां लैंच कर लिया. लैंच में कढ़ी-चावल खाये. आज Thursday है, तो नॉनवेज नहीं खा सकती.' आगे भारती कहती हैं कि 'बस आज और कल मेरा लास्ट शूट है. फिर उसके बाद...' इस पर पैरराजी कहते हैं कि मिस करेंगे आपको. भारती कहती हैं कि 'लंदन नहीं जा रही हूं. डिलीवरी करके वापस आउंगी.'

The Kapil Sharma Show से बाहर हो गईं Sumona Chakravarti? एक्ट्रेस ने अटकलों पर तोड़ी चुप्पी

देखा ना आपने ब्रेक पर जाने से पहले भी भारती सबको हंसा रही हैं. सच में वीडियो देख कर दिन बन गया. वैसे पैपराजी ने सच ही कहा है कि कुछ दिन तक तो भारती के ऐसे मस्ती-मजाक वाले वीडियोज काफी याद आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement