Advertisement

TV पर इस शो से कपिल करेंगे धमाकेदार वापसी, जल्द शुरू होगी शूटिंग

पिछले दिनों विवादों में रहले वाले कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. कपिल टीवी पर कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जानें, उनके नए शो का नाम...

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि वो जल्द ही एक नए शो से वापसी के लिए तैयार हैं. पिछले कई दिनों से विवादों में रहे कपिल के लिए ये एक राहत की खबर है.

बॉम्बे टाइम्स की खबर के मुताबिक कपिल 'आदत से मजबूर' नाम के नए टीवी शो से धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. इस खबर पर कपिल की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है. फिलहाल कपिल अपनी अपकमिंग फिल्म फिरंगी के प्रमोशन में भी बिजी हैं. 10 नवंबर को रिलीज होने फिल्म फिरंगी पर अभी कपिल पूरा फोकस कर रहे हैं.

Advertisement

कॉमेडी शो बंद होने से दुखी हैं लता दीदी, कपिल ने कहा- जल्द लौटेंगे

पिछले दिनों खबर आई थीं कि कपिल का शो अगले साल ही फॉर्मेट में रीलॉन्च होगा. कपिल की करीबी दोस्ती और उनकी फिल्म फिरंगी के डायरेक्टर राजीव ढिंगरा का कहना है, मुझे नहीं लगता कि कपिल इस साल कमबैक कर सकेंगे. इस समय उनका पूरा फोकस अपनी फिल्म फिरंगी के प्रमोशन पर है. इसकी शूटिंग पूरी हो गई है और अब हम पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में जुटे हैं. राजीव ने बताया था कि कपिल अपनी फिल्म के लिए छोटे कस्बों और शहरों में भी ट्रैवल कर रहे हैं. फिलहाल टीवी पर लौटने का कपिल का कोई इरादा नहीं है. वे अगले साल जनवरी, फरवरी तक सोनी चैनल पर अपना शो शुरू कर सकते हैं. इस बार वे नए टैलेंट और फॉर्मेट में वापसी करने वाले हैं.

Advertisement

..तो कपिल शर्मा का शो बंद होने के पीछे ये है असली वजह!

बता दें कि कपिल शर्मा के कई साथी उन्हें छोड़कर अन्य शो में चले गए हैं. अब इस नए शो में उनके साथ कौन-कौन नजर आएगा देखना दिलचस्प होगा. वहीं कपिल ने पिछले दिनों फेसबुक लाइव पर आकर अपने फैंस को उनके आगे के प्लान के बारे में जानकारी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement