Advertisement

उरी हमले पर भड़के कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, PAK में शो करने से किया इनकार

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान में शो करने से इनकार कर दिया है.

राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध हो रहा है, वहीं पाकिस्तान की इस हरकत से नाराज कुछ भारतीय कलाकार भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर रहे हैं.

जी हां, मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान में शो करने से इनकार कर दिया है. ट्विटर पर सामने आए एक वीडियो में राजू ने बताया कि आखिर क्यों वो अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं.

Advertisement

उरी हमले पर भड़के राजू ने कहा कि मैं उस देश के लोगों को कैसे हंसा सकता हूं जो हमारे फौजियों के मर्डर के जिम्मेदार हैं.

राजू ने कहा, 'पाकिस्तान में मुझे कॉमेडी शो के लिए बुलाया गया था. लेकिन रोज बॉर्डर पर जंग हो रही है, हमारे फौजी मारे जा रहे हैं और उनके परिवार वाले बिलख रहे हैं. पाकिस्तान हमेशा धोखा देता है और हमेशा दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं. बड़ा दिल दिखाने का कोई फायदा नहीं है. इस समय जो हालात हैं मुझे लगता है इसमें मैं क्या जाऊंगा पाकिस्तान के लोगों को हंसाने? कॉमेडी तो दिल से होती है. हमारा भारत बहुत अच्छा है, मैं नहीं जाऊंगा पाकिस्तान.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement