Advertisement

सलमान खान संग दोबारा काम करने पर क्या बोले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर?

सुनील का नया शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान जल्द स्टार भारत पर लॉन्च होने वाला है. ये उनका टीवी पर कमबैक शो है. इसमें सुनील ग्रोवर के साथ और भी जाने माने कॉमेडियन नजर आएंगे. वहीं शिल्पा शिंदे भी कॉमेडी का तड़का लगाती हुई दिखेंगी.

सुनील ग्रोवर-सलमान खान सुनील ग्रोवर-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सलमान खान के साथ फिल्म भारत में काम किया था. मूवी में दोनों जिगरी दोस्त बने थे. उनके काम को काफी पसंद किया गया था, साथ ही दोनों का बॉन्ड भी जबरदस्त दिखा. अब सुनील ग्रोवर का कहना है कि वे फिर से सलमान खान संग काम करना चाहते हैं.

सलमान संग फिर काम करने पर क्या बोले सुनील ग्रोवर?
एक इंटरव्यू में सलमान खान संग काम करने का अनुभव बताते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा- इतने बड़े स्टार और बैनर के साथ काम करने का शानदार एक्सपीरियंस रहा. हम दुनियाभर में घूमे. ये खूबसूरत अनुभव था. मालटा शूट के दौरान सलमान सर ने मेरी तस्वीरें खींची और अबू धाबी में भी. मैंने सेट पर रोजाना लंच और डिनर किया. ये खूबसूरत एहसास था.

Advertisement

सलमान के साथ दोबारा काम करने के बारे में पूछे जाने पर सुनील ने कहा- अभी तो कोई प्लान नहीं है. लेकिन जल्द ही कुछ सामने आएगा. मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगा. अगर वे मेरे साथ काम करना चाहे तभी. (हंसते हुए)

जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज

सुनील के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका नया शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान जल्द स्टार भारत पर लॉन्च होने वाला है. ये उनका टीवी पर कमबैक शो है. इसमें सुनील ग्रोवर के साथ और भी जाने माने कॉमेडियन नजर आएंगे. वहीं शिल्पा शिंदे भी कॉमेडी का तड़का लगाती हुई दिखेंगी. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है जो कि लोगों को काफी पसंद आया.

तबाह हुआ विधवा महिला का घर तो सोनू सूद ने की ऐसे मदद, देखिए तस्वीरें

Advertisement

अब देखना होगा कि कपिल शर्मा के बिना सुनील ग्रोवर का ये शो कितना धमाल मचाता है. सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे पहले भी शो जियो धन धना धन में साथ काम कर चुके हैं. हालांकि इस शो को खासा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement