Advertisement

इंतजार खत्म! इस तारीख से टीवी पर आएगा 'बिग बॉस सीजन 10'

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. यह शो अगले महीने यानी 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.

'बिग बॉस सीजन 10' में सलमान खान 'बिग बॉस सीजन 10' में सलमान खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

सलमान खान का लोकप्रिय शो बिग बॉस का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस विवादित और चर्चित शो को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं. दर्शकों के इंतजार की घड़ी अब पूरी होने वाली है. महज कुछ दिनों में ये शो ऑन एयर होगा.

जी हां, 'बिग बॉस सीजन 10' अगले महीने यानी 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. 16 अक्टूबर, रविवार को रात 9 बजे से शुरू हो रहे 'बिग बॉस 10' को सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे दिखाया जाएगा.

Advertisement

कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने ट्वीट कर शो के एक नए प्रोमो और इसके ऑन एयर होने की जानकारी दी है.

बता दें कि इससे पहले शो के कई प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं. 10 सितम्बर को शो का जो प्रोमो रिलीज हुआ उसमें सलमान एकदम सिंपल अवतार में नजर आ रहे हैं. सलमान लिफ्ट में बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ बातचीत कर रहे हैं. वॉचमैन उन्हें बता रहा है कि बिल्डिंग का एक आदमी जिसे नींद में सेंडल लेकर चलने की आदत है. इस प्रोमो से यह बताने की कोशिश की गई है कि शो में विचित्र लोगों के दर्शन भी आपको होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार आम आदमी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कुछ सिलेब्स भी आ सकते हैं. इस बार शो की टैगलाइन है, 'बिग बॉस टेन, विद कॉमन विमेन और मेन.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement