Advertisement

TV शोज में मोदी की स्कीम्स का प्रचार, कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जिन सीरियल्स में ऐसा किया जा रहा है उनका प्रसारण रोका जाना चाहिए. अपनी शिकायत में कांग्रेस ने कहा, ऐसे सीरियल्स का इस्तेमाल मोदी की इमेज बनाने के लिए किया जा रहा है.

टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं से एक दृश्य टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं से एक दृश्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. जमीन पर बीजेपी और विपक्ष की भिड़ंत देखने को मिल रही है. पिछले कुछ समय से कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर इस बात का आरोप लगा रही हैं कि पार्टी ने पॉलिटिकल एजेंडा में सिनेमा और छोटे पर्दे को शामिल कर दिया है. उन्हें अपनी पार्टी के प्रमोशन का माध्यम बना दिया है. सीरियल्स में मौजूदा केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया जा रहा है.

Advertisement

कांग्रेस इस बात से नाराज है. कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत की गई है. चुनाव के दौरान कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जिन सीरियल्स में ऐसा किया जा रहा है उनका प्रसारण रोका जाना चाहिए. अपनी शिकायत में कांग्रेस ने कहा, "ऐसे सीरियल्स का इस्तेमाल मोदी की इमेज बनाने के लिए किया जा रहा है. ये बीजेपी की ओर से कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है.''

बता दें कि तुझसे है राब्ता, भाबीजी घर पर हैं और कुमकुम भाग्य जैसे सीरियल पर मोदी की तमाम स्कीम्स के प्रचार का आरोप लगा है.

बताते चलें कि पिछले दिनों भाबी जी घर पर हैं के एक शो में मनमोहन तिवारी एक सीन के दौरान, साथी कलाकारों की गंदगी फैलाने के चलते जमकर क्लास लगाते नजर आते हैं. वे कहते हैं कि- ''तुम लोगों ने पूरे कानपुर शहर का हाल खराब कर रखा है. तुमको पता है जब कुछ साल पहले सफाई अभियान की बात छिड़ी थी तो सिर्फ जागरुकता नहीं होने की वजह से यह अभियान ठप पड़ गया था. लेकिन आज एक कर्मठ नेता की वजह से यह अभियान फिर ये एक्ट‍िव हो गया है.''

Advertisement

ऐसे ही और भी डायलॉग्स शामिल हैं. इसके अलावा बाकी सीरियल्स का भी यही हाल है. अब देखने वाली बात ये है कि चुनाव आयोग इस पर क्या निर्णय लेता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement