Advertisement

Kangana Ranaut के लॉक अप में तहलका, Munawar Faruqui ने तबाह किए कंटेस्टेंट्स के बेड, Shivam Sharma ने खोया कंट्रोल

कंगना रनौत के लॉक अप में कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के नए प्रोमो में मुनव्वर फारूकी गुस्से में बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के बेड्स को बिगाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए प्रोमो वीडियो....

लॉक अप कंटेस्टेंट्स लॉक अप कंटेस्टेंट्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • कंगना के लॉक अप में कंटेस्टेंट्स का धमाल
  • शो में हो रहीं जबरदस्त लड़ाइयां

कंगना रनौत के कॉन्ट्रोवर्शियल शो लॉक अप में कंटेस्टेंट्स ने तहलका मचाया हुआ है. शो शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और शो में कंटेस्टेंट्स के बीच हाईवोल्टेज लड़ाइयां और ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के नए प्रोमो में मुनव्वर फारूकी, शिवम शर्मा अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

मुनव्वर फारूकी ने तबाह किए कंटेस्टेंट्स के बेड

Advertisement

प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुनव्वर फारूकी कहते हैं- बहुत गंदा खेल रहे हैं ये लोग. मुनव्वर इसके बाद सब के बेड्स खराब कर देते हैं. मुनव्वर बाकी कंटेस्टेंट्स के गद्दों पर पानी डाल देते हैं, तकिए फाड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. ये देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स शॉक्ड हो जाते हैं और देखते ही देखते सब एक दूसरे से झगड़ने लगते हैं. 

इस सिंगर ने पहनी बोल्ड सी-थ्रू ड्रेस, लुक देख फैंस हुए 'मदहोश' 


ब्लैक सेक्सी ब्रालेट-स्कर्ट में Nia Sharma का स्टनिंग लुक, तस्वीरें देखिए मगर दिल थामकर 

शिवम शर्मा का फूटा गुस्सा

बहस बाजी में शो की कंटेस्टेंट अंजली शिवम शर्मा को धक्का दे देती हैं, जिसपर शिवम भड़क जाते हैं. शिवम गुस्से में बेड फेंकने लगते हैं और फिर बाथरूम एरिया में पानी से भरी बाल्टी पर भी अपना गुस्सा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिवम गुस्से में पूरी तरह से अपना कंट्रोल ही खो देते हैं. 

Advertisement

शो का धमाकेदार प्रोमो देखकर लगता है कि कंगना के लॉक अप में कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त तूफान मचने वाला है. कंटेस्टेंट्स चंद दिनों में ही एक दूसरे संग हाथापाई पर उतर आए हैं. 5 दिन के अंदर इतनी जबरदस्त लड़ाइयां शायद ही पहले किसी रियलिटी शो में देखने को मिली होंगी. कंगना की जेल का टेम्प्रेचर तो वाकई हाई नजर आ रहा है. जरा सोचिए जब प्रोमो में इतना ड्रामा देखने को मिल रहा है तो फिर एपिसोड में क्या धमाल मचेगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement