Advertisement

Dance Deewane 3: परिवार के लिए छोड़ा डांस का सपना, फिर थि‍रके कदम तो माधुरी ने बजाई सीटी

पल्लवी की कहानी दोबारा सपने देखने को लेकर है. वह क्लासिकल डांस परफॉर्म कर जज माधुरी दीक्षित और धर्मेश का दिल जीतती हैं. प्रोमो वीडियो में पल्लवी बता रही हैं कि उनके करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर हुई थी. हालांकि बाद में उनकी शादी हो गई, जिसके बाद उनका करियर ठप पड़ गया.

डांस दीवाने 3 में तुषार कालिया, राघव जुयाल, माधुरी दीक्षित और धर्मेश येलाण्डे डांस दीवाने 3 में तुषार कालिया, राघव जुयाल, माधुरी दीक्षित और धर्मेश येलाण्डे
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

रियलिटी शो डांस दीवाने के सीजन 3 की शरूआत रविवार शाम से हो चुकी हैं. अब शो के प्रोमो वीडियोज आने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई के चौल में रहने वाले हैं और टॉयलेट साफ करने वाले राहुल सोलंकी की स्ट्रगल स्टोरी के बाद अब कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पल्लवी नाम की कंटेस्टेंट का प्रोमो शेयर किया है. 

Advertisement

कंटेस्टेंट ने की सेकंड इनिंग की शुरुआत 

पल्लवी की कहानी दोबारा सपने देखने को लेकर है. वह क्लासिकल डांस परफॉर्म कर जज माधुरी दीक्षित और धर्मेश  का दिल जीतती हैं. प्रोमो वीडियो में पल्लवी बता रही हैं कि उनके करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर हुई थी. हालांकि बाद में उनकी शादी हो गई, जिसके बाद उनका करियर ठप पड़ गया.

अब पल्लवी ने एक बार फिर शुरुआत की है. वह वीडियो में कहती हैं कि मुझे लगता था लोग इतना आगे बढ़ रहे हैं और मैं यहां कांदा (प्याज) काट रही हूं. पल्लवी ने कहा कि ये मेरी सेकंड इनिंग है और अब से मैं दोबारा शुरू कर रही हूं. उनका जज्बा देखकर जज माधुरी दीक्षित काफी खुश हुईं और उन्होंने पल्लवी के लिए सीटी भी मारी.

मालूम हो कि डांस दीवाने सीजन 3 का आगाज रविवार को कलर्स चैनल पर हुआ है. इस शो में तुषार कालिया, धर्मेश येलाण्डे और माधुरी दीक्षित जज के तौर पर नजर आने वाले हैं. शो को होस्ट राघव जुयाल कर रहे हैं. पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी डांस दीवाने के मंच पर कंटेस्टेंट जबरदस्त डांस और मस्ती करते नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement