Advertisement

Dance Deewane 3: कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख दलेर मेहंदी हुए इमोशनल, मीका सिंह ने संभाला

शो में कई कंटेस्टेंट्स शानदार डांस करेंगे और उनका यह परफॉर्मेंस मीका और दलेर मेहंदी को काफी पसंद भी आएगा. एक परफॉर्मेंस के दौरान दलेर मेहंदी रोते हुए भी दिखाई देंगे. शो का प्रोमो जारी करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन लिखा कि दलेर मेहंदी और मीका सिंह पाजी के साथ कुछ हंसा देने वाले, कुछ इमोशनल, कुछ तो मस्ती भरे पल बचपन के फिर करेंगे हम याद.

दलेर मेहंदी दलेर मेहंदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • दिलेर मेहंदी हुए इमोशनल
  • मीका सिंह संभालते आए नजर
  • नोरा का डांस वीडियो भी हुआ वायरल

डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' काफी लोकप्रिय शो है. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो की अलग-अलग थीम होती है. इस बार आने वाले शो में मीका सिंह और दलेर मेहंदी बतौर गेस्ट शामिल होने वाले हैं. दर्शकों के लिए यह शो काफी शानदार रहने वाला है. इसकी कुछ झलकियां प्रोमो में दिखाई गई हैं. 

इमोशनल हुए दलेर मेहंदी
शो में कई कंटेस्टेंट्स शानदार डांस करेंगे और उनका यह परफॉर्मेंस मीका और दलेर मेहंदी को काफी पसंद भी आएगा. एक परफॉर्मेंस के दौरान दलेर मेहंदी रोते हुए भी दिखाई देंगे. शो का प्रोमो जारी करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन लिखा कि दलेर मेहंदी और मीका सिंह पाजी के साथ कुछ हंसा देने वाले, कुछ इमोशनल, कुछ तो मस्ती भरे पल बचपन के फिर करेंगे हम याद. देखिए बचपन स्पेशल.

Advertisement

कलर्स टीवी के इस प्रोमो से साफ है कि आने वाले शो की थीम भी बचपन पर होने जा रही है. शो में मीका और दलेर मेहंदी देसी ब्वॉयज फिल्म का सुबह होने न दे गाना भी गाते हुए सुनाई देंगे. वहीं, एक परफॉर्मेंस पर दलेर काफी भावुक नजर आते हैं और उनके आंखों से आंसू भी निकल जाते हैं. इसके बाद मीका सिंह उनके पास पहुंचकर उन्हें संभालने की कोशिश भी करते हैं.

इंडियन आइडल: कंटेस्टेंट्स का मेकओवर, सेमी फिनाले में मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहनेंगे

कलर्स टीवी के इस प्रोमो पर सोशल मीडिया यूजर्स का जबरदस्त प्यार भी मिल रहा है. इस वीडियो को 70 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि यूजर्स लगातार कॉमेंट भी कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement